Overview:

यह वन्दे भारत मुजफ्फरपुर और बेतिया भी जाएगी

टोटल टाइम 6 घंटे का सफ़र होगा

अंतिम मंजूरी का इंतजार

अगर हम सबसे लेटेस्ट वन्दे भारत परिचालन की बात करे तो जम्मू कश्मीर के कटरा से श्रीनगर के बीच शानदार वन्दे भारत ट्रेन चलाई गई है. सबसे लेटेस्ट यही है. लेकिन बिहार भी अब पीछे नहीं रहा है. क्योकि कुछ ही दिनों में बिहार को एक और शानदार सुपरफ़ास्ट Patna Gorakhpur Vande Bharat वन्दे भारत की सौगात मिलने वाली है.

मुजफ्फरपुर और बेतिया होकर जाएगी

जी हाँ दोस्तों पटना से शुरू होकर मुजफ्फरपुर और बेतिया होते हुए यह वन्दे भारत बिहार के लोगो को आसानी से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुचायेगी. हालाँकि अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है लेकिन मीडिया में खबर है की रेलवे द्वारा अंतिम फैसला के बाद इस ट्रेन की परिचालन जल्दी ही शुरू होगी.

सबसे पहले यह जानिए की यह ट्रेन 160 किमी/घंटा की रफ़्तार से पटना से गोरखपुर के बीच चलेगी. वर्तमान में इस रूट पर ट्रेन से यात्रा करने में कम से कम 8 से 10 घंटे का समय लग जाता है. लेकिन Patna Gorakhpur Vande Bharat express ट्रेन की परिचालन से यह सफ़र मात्र 6 घंटे में पूरा होगा. बिहार के कई जिलें जैसे मुजफ्फरपुर, बेतिया सीधे उत्तर प्रदेश से कनेक्ट हो जाएगी.

Patna Gorakhpur Vande Bharat की समय सारणी

यह ट्रेन सुबह 6 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से चलेगी. उसके बाद लगभग 10 बजे मुजफ्फरपुर पहुचेगी साथ ही 11 बजे तक राजधानी पटना पहुच जाएगी. पटना से गोरखपुर के वापसी वाली ट्रेन 2 बजे पटना से चलेगी और शाम के 8 बजे गोरखपुर में होगी.

दूसरी तरफ अगर हम विक्रमशिला एक्सप्रेस की बात करे तो बिहार के भागलपुर के लोगो केलिए यह एक ख़ुशी की खबर है क्योकि भागलपुर से दिल्ली जाने वाली सबसे प्रमुख ट्रेन विक्रमशिला ट्रेन में 2 अतिरिक्त जनरल कोच लगाये गए है. इसी के साथ अब कुल साधारण कोच की संख्या 6 हो गई है.

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अभी इस ट्रेन को अंतिम मंजूरी नहीं मिली है. जैसे ही रेलवे द्वारा इसके अप्प्र्वल मिलेगी वैसे ही यह चालू हो जाएगी. वर्तमान में रख रखाव से सम्बन्धी कार्य चल रहा है. कुछ ट्रेल भी हुई है.