Overview:
: Patna Metro 15 अगस्त से शुरू होगी
: पहला रूट Malahi Pakri से Pataliputra Bus Terminal तक होगा
: किराया 10 से 60 रुपए की सम्भावना
बिहार के राजधानी पटना में पिछले 6 वर्षो में मेट्रो यातायात का निर्माण चल रहा है. जी हाँ साल 2019 में पटना मेट्रो का कंस्ट्रक्शन शुरू किया गया है. धीरे धीरे मेट्रो कंस्ट्रक्शन का काम आगे बढ़ा और अब Patna में मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है.
बिहार में मेट्रो सुविधा एक बड़ी उपलब्धि होगी. बिहार वासियों के कई वर्षो से मेट्रो ट्रेन परिचालन का इंतजार है. यह खबर पूरे Bihar के लिए बड़ी खुशी की बात है. अब Patna वासी भी मेट्रो में सफर कर पाएंगे.
Patna Metro का पहला फेज पर तेज गति से काम चल रहा है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ब्लू लाइन कॉरिडोर का कुछ हिस्सा तैयार हो गया है. आपको बता दें की पटना मेट्रो ब्लू लाइन कॉरिडोर 2 पटना जंक्शन से ISBT बस अड्डा तक होगी.
अब इस लाइन का Malahi Pakri से Pataliputra Bus Terminal तक वाला हिस्सा जल्दी ही चालू होने वाला है. यह Patna Metro का Priority Corridor होगा. इस रूट की पूरी दूरी लगभग 6 किलोमीटर है.
पटना मेट्रो ब्लू लाइन
हालाँकि इस पुरे कॉरिडोर की लम्बाई 14 किमी है. वहीं इस कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे. आइये सबके नाम जानते है.
- पटना जंक्शन
- आकाशवाणी
- गांधी मैदान
- पी एम सी एच
- पटना विज्ञान महाविद्यालय
- मोइनुल हक स्टेडियम
- राजेन्द्र नगर
- मलाही पकड़ी
- खेमनीचक
- भूतनाथ
- जीरो मील
- आई एस बी टी
सबसे पहले Priority Corridor चालू होगी. सबसे शुरुआत में इस मेट्रो में 3 कोच होंगे. हर कोच में आधुनिक सुविधाएं होंगी.
पटना मेट्रो का किराया कितना होगा
किराया की बात करे तो पटना मेट्रो का किराया बहुत ही सस्ता रखा गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती किराया 10 रुपए होगा. अधिकतम किराया 60 रुपए तक होगा.
पटना मेट्रो को पूरी तरह से दिल्ली मेट्रो के तर्ज पर बनाया जा रहा है. Patna Metro को Independence Day यानी 15 August को शुरू किया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली है. Pataliputra Bus Terminal से Malahi Pakri के बीच का इलाका अब metro से जुड़ेगा.