बिहार में जब भी मेट्रो का नाम आता है तो सभी लोगों का ध्यान बिहार की राजधानी पटना की और मुर जाता है. क्योकीं बिहार में फ़िलहाल एकमात्र जगह पटना ही है. जहाँ पर फ़िलहाल मेट्रो का निर्माण चल रहा है. वही पटना मेट्रो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. तो चलिए खबर में आगे जानते है की पटना में पटना मेट्रो कब से दौड़ेगी और किस रूट पर पटना मेट्रो सबसे पहले दौड़ेगी.
तो मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की डीएमआरसी अधिकारी के अनुसार पटना में पटना मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत साल 2027 के फरवरी महीने से शुरू हो सकती है. वही पटना में पटना मेट्रो सबसे पहले आईएसबीटी से पटना जंक्शन वाया अशोक राजपथ, राजेंद्र नगर से चलेगी. हालाकिं पटना में फ़िलहाल पटना मेट्रो का निर्माण कार्य बहुत ज्यादा तेजी से किया जा रहा है.
बिहार की राजधानी पटना में पटना मेट्रो का निर्माण देश के अन्य मेट्रो से बिल्कुल अलग होगी क्योंकि पटना मेट्रो का डिजाइन में आपको बिहार की कलर की झलक देखने के लिए मिलेगा. वही जानकारी के लिए आपको हम बता दे की पटना मेट्रो के 24 में से 12 स्टेशन अंडरग्राउंड होगा. यानि की पटना में बन रहे पटना मेट्रो का काम 2 फैज में होगा जिसमे से पहले फैज अंडरग्राउंड स्टेशन और दूसरा फैज एलिवेटेड स्टेशन होगा. वही फ़िलहाल अभी पहले फैज का काम लगभग पूरा होने वाला है.
खबरों के मुताबिक हम आपको बता दे की पटना मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन दो से तीन लेयर में होगा. जिसकी झलक आपको बिहार के कई जिलों में देखने के लिए मिलेगी. जैसे की आपको बिहार के भोजपुरी, मगही, मैथिली, तिरहुत व अंगिका क्षेत्र की संस्कृति में पटना मेट्रो देखने के लिए मिलेगा. वही जानकारी के लिए आपको हम बता दे की पटना में राजेंद्र नगर स्टेशन को भूमिगत स्टेशन के तौर पर बनाया जा रहा है जो सबसे गहरा स्टेशन होगा जिसकी गहराई 21 मीटर होगी.