Patna Metro: अगर आपका भी सपना है बिहार में रहकर मेट्रो ट्रेन से सफ़र करने का तो यूँ कहो तो आपका यह सपना बहुत जल्द ही साकार होने वाले है. क्योकिं बिहार की राजधानी पटना में बहुत जल्द ही मेट्रो ट्रेन चलने वाली है. जिसपर अभी फ़िलहाल बहुत तेजी से काम किया जा रहा है. वही काम में तेजी को देखते हुए नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बीते दिन कहा है की साल 2025 में आप पटना मेट्रो से सफ़र तय कर सकते है.
बिहार की राजधानी पटना में पटना मेट्रो का संचालन पटना के बैरिया बस टर्मिनल से लेकर पटना के मलाही पकड़ी तक होगा. हालाकिं अभी पटना मेट्रो का काम लगभग 80% ही हुआ है. जबकि पटना मेट्रो का बचा हुआ 20% का काम भी बहुत तेजी से अभी किया जा रहा है. जिससे नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने उम्मीद जताकर कहा है की पटना में पटना मेट्रो ट्रेन का संचालन साल 2025 में शुरू कर दी जाएगी.
पटना में इस पटना मेट्रो का संचालन के लिए कुल पांच एलिवेटेड स्टेशन भी बनाया जायेगा जिसकी कुल लंबाई 6.63 किमी की होगी. वही आपको हम बता दे की पटना में इस पटना मेट्रो के लिए बनने वाली पांच एलिवेटेड स्टेशन की लिस्ट में पटना के भूतनाथ, मलाही पकड़ी, खेमनीचक ,जीरोमाइल और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल शामिल है. इसके आलावा पटना में कुल 24 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जायेगा.
जो दो कॉरिडोर में बनाए जा रहे हैं. सबसे पहले कॉरिडोर के तहत पटना में 12 अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण किया जायेगा जिसमे पटना के रुकनपुरा, राजाबाजार, पटना जू, विकास भवन, विद्युत भवन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विवि, मोईनुल हक स्टेडियम, राजेंद्रनगर और पटना जंक्शन शामिल हैं. वही दुसरे कॉरिडोर में पटना में पटना मेट्रो का संचालन के लिए 12 एलिवेटेड स्टेशन का भी निर्माण किया जायेगा.