जैसा की आप जानते है की बिहार में जनसंख्या की स्थिती दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. जिस वजह से बिहार में जाम और ट्रेफिक की स्थिति भी बद से बदतर होती जा रही है. हालाकिं बिहार में जाम और ट्रेफिक की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा अब बिहार की शहरी क्षेत्र में कई सारे शानदार एलिवेटेड रोड का निर्माण करवा रही है. जिससे अब बिहार के लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगी.

हालाकिं इस बीच बिहार राज्य को एक और मेगा एलिवेटेड रोड का सौगात भी मिल गया है. जिससे इस एलिवेटेड रोड के निर्माण भी बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. क्योकिं इस मेगा एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए अब डीपीआर की मंजूरी मिल चुकी है. तो चलिए अगले पंक्ति में जानते है की बिहार के किस जिले में कहाँ पर इस मेगा एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जायेगा.

तो मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले हम आपको बता दे की बिहार राज्य की राजधानी पटना में इस मेगा एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जायेगा. वही पटना में भी इस मेगा एलिवेटेड रोड का निर्माण पटना के नत्थूपुर से लेकर पटना एम्स के बीच किया जायेगा. जिसकी कुल लंबाई लगभग 7 किलोमीटर होगी और वही इस मेगा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य भी साल 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा.

वही बात करे नत्थूपुर एलिवेटेड रोड के निर्माण होने में टोटल खर्च के बारे में तो आपको हम बता दे की इस नत्थूपुर एलिवेटेड रोड के निर्माण होने में लगभग 1800 कड़ोड़ रुपए की टोटल खर्च आएगी. वही पटना में इस एलिवेटेड रोड के निर्माण होने से पटना के कई इलाके को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. जैसे पटना के चितकोहरा मोर, पटना बाईपास, जगदेव पथ, फुलवारी रोड, दानापुर स्टेशन रोड और दीघा एम्स एलिवेटेड रोड आदि इलाकों में जाम की स्थिति थोड़ी बहुत ठीक हो जाएगी.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...