दोस्तों बिहार में फ़िलहाल बहुत कम मेगा मॉल आपको देखने को मिलेगा. जबकि बिहार में पहला मेगा मॉल की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना में ही शुरू हुई थी. जो पटना के पीएम मॉल के नाम पर खुला था. इस पटना के पीएम मॉल में बिहार का पहला मल्टीप्लेक्स भी खुला था जो कि पीएम मॉल में सिनेपोलिस के नाम से बिहार का पहला मल्टीप्लेक्स खुला था. वही अब बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से एक और शानदार मेगा मॉल और मल्टीप्लेक्स खुल गया है.
जबकि बिहार का पहला सिनेपोलिस मॉल बिहार की राजधानी पटना में ही खुला था. वही बिहार का दूसरा सिनेपोलिस वाला मॉल बिहार के मुजफ्फरपुर में खुल चुका है. वही बिहार का तीसरा सिनेपोलिस वाला मॉल है बिहार की राजधानी पटना में खुला है जिसे ग्रेविटी मॉल के भी नाम से जाना जाता है. तो चलिए खबर में आगे जानते हैं की पटना में यह ग्रेविटी मॉल कहा पर खुला है.
तो मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले हम आपको बता दे की पटना में यह ग्रेविटी मॉल पटना के कंकड़बाग में खुला है. इस मॉल में आपको कई खास चीज देखने के लिए मिलेगा. जैसे की इस मॉल में आपको ग्राउंड फ्लोर में बड़े-बड़े शोरूम देखने के मिलेंगे. हालाकिं फिलहाल इस मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर ही भी मार्ट खुल चुका है. वही इस मॉल में इंटरटेनमेंट की कई सुविधा देखने के लिए मिलेगी जैसे की गेमिंग जोन और इंटरटेनमेंट जोन.
इसके साथ-साथ इस ग्रेविटी मॉल के एक फ्लोर पर फूड कोर्ट ही देखने के लिए मिलेगा जहां पर आप अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ खा पी भी सकेंगे. हालाकिं अब पटना का यह ग्रेविटी मॉल लगभग आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. जिसमें आपको फ़िलहाल मार्ट के साथ-साथ कई अलग-अलग शोरूम देखने के लिए मिलेगा. हालाकिं अभी आप इस मॉल में अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ इस मॉल का आनदं ले सकते है.