बिहार की राजधानी पटना से झारखंड के टाटानगर तक की यात्रा के लिए सभी बिहार वासियों को सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत का तौहफा दे दिया गया है. उम्मीद यही की जा रही है की जुलाई के आखिरी सप्ताह से पटना टाटानगर वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. अब बिहार से झारखण्ड के टाटा नगर जाने वाले यात्री 160 की स्पीड से यात्रा कर पाएंगे. इस ट्रेन की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
आपको बता दें की बिहार में वर्तमान में पटना से टाटानगर की दूरी किसी भी ट्रेन से तय करने में 12 से 15 घंटे का समय लगता है. कई ट्रेन पटना से टाटा नगर के लिए जाती है. लेकिन वंदे भारत ट्रेन के आने से यह समय घटकर केवल सात घंटे और कुछ मिनट का रह जायेगा.
मालूम हो की पटना से टाटानगर की दूरी केवल 496 किलोमीटर है. जिसे वन्दे भारत ट्रेन 7 घंटे और 15 मिनट में तय कर लेगी. इससे लगभग 5 से 7 घंटे की बचत होगी. यह ट्रेन चेयरकार होगी. सीट अरेंजमेंट एयरोप्लेन जैसा होगा. इस रूट पर अभी स्लीपर वन्दे भारत की घोषणा नहीं की गई है. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. हालाँकि अभी समय सारणी के बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
आइये देखते है पटना टाटानगर वन्दे भारत ट्रेन की स्टॉपेज:
चांडिल जंक्शन,
पुरुलिया जंक्शन,
आसनसोल जंक्शन,
जामताड़ा,
मधुपुर जंक्शन,
जसीडीह जंक्शन,
जमुई,
लखीसराय जंक्शन,
बाढ़ ,
फतुहा जंक्शन.
वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयर कार क्लास में एक यात्रा का किराया लगभग 1385 रुपये हो सकता है. एग्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) क्लास में यात्रा का किराया 2425 रुपये होगा.