Overview:

: JP Ganga Path का विस्तार अब दिल्ली तक

: दीघा से बिहटा और दीदारगंज से फतुहा तक नई सड़क बनेगी

पटना से दिल्ली डायरेक्ट केलिए अब एक नया बिकल्प के रूप में JP Ganga पथ उभर रहा है. अगर इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया तो Bihar की राजधानी Patna से अब दिल्ली पहुंचना और आसान हो जाएगा. यह एक एक्सप्रेसवे के तरह की काम करेगा.

पटना से दिल्ली के लिए अब सड़क मार्ग भी आरामदायक हो सकता है. इसका कारण है JP Ganga Path का विस्तार हो सकता है. यह रोड अब सिर्फ Patna तक सीमित नहीं रहेगा. इसका टारगेट अब दिल्ली तक है.

पटना से दिल्ली JP गंगा पथ संभावित रूट

  • आरा
  • बक्सर (पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे )
  • बलिया (उत्तर प्रदेश)
  • गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)
  • मऊ (उत्तर प्रदेश)
  • आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)
  • देवरिया (उत्तर प्रदेश)
  • गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

जैसा की आप जान रहे है की JP Ganga Path को Patna में मरीन ड्राइव भी कहा जाता है. यह रोड Ganga नदी के किनारे से होकर गुजरता है. Patna के दीघा से लेकर दीदारगंज तक का सफर बहुत सुंदर होता है. लेकिन यह रास्ता अब सिर्फ इतने तक ही सिमित नहीं रहेगा. क्योकि अब इसी रास्ते का विस्तार किया जा रहा है.

बिहार रिंग रोड, डबल डेकर फ्लाईओवर समेत कई तरह के सड़क बनाये जा रहे है. नवादा में रिंग रोड की कवायद तेज कर दी गई है. JP गंगा पथ को दोनों तरफ से विस्तार किया जायेगा. इस पथ को पश्चिम की दिशा में कोइलवर होते हुए बक्सर तक किया जायेगा. वहीँ पूर्वी हिस्से में बख्तियारपुर और मोकामा तक होगा.

JP Ganga Path अब दीघा से शुरू होकर शेरपुर होते हुए बिहटा तक जाएगा. यह दूरी करीब 35 किलोमीटर होगी. इस रूट में Koilwar Bridge भी शामिल रहेगा. इस रोड पर गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी.

इस रूट पर चार लेन की सड़क बनेगी. दोनों तरफ की रूट की जानकारी निचे है

  • दीघा से शेरपुर-बिहटा (कोइलवर पुल तक) विस्तार – 35.65 किमी
  • दीदारगंज से फतुहा-बख्तियारपुर-अथमलगोला (SH-106) तक 4 लेन सड़क – 41.27 किमी

Patna से Buxar तक का सफर अब पूरी तरह हाईवे पर होगा. वहां से Delhi की ओर Haydariya नामक जगह तक एक्सप्रेसवे पहले से मौजूद है. इसका मतलब Patna से Delhi तक बिना रुकावट सफर किया जा सकता है.