बिहार और झारखंड के बीच उन यात्रियों के लिए यह खबर काम की हो सकती है जो रेगुलर बिहार से झारखण्ड में आना और जाना लगा रहता है. उन सभी यात्री के लिए एक खुशखबरी आ गई है. जानकारी के लिए आपको बता दूँ की बिहार की राजधानी पटना और झारखण्ड के टाटानगर के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है की यह केसरिया वन्दे भारत ट्रेन ट्रेन पटना से टाटानगर के बीच की 496 किलोमीटर की दूरी को मात्र 6-7 घंटों में तय कर लेगी.

मालूम हो की पटना से झारखण्ड के टाटानगर जाने में मौजूदा ट्रेनों को कम से कम 10 से 12 घंटे का समय लग जाता है. लेकिन सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत ट्रेन के परिचानल से यह समय घटकर 7 घंटे का रह जायेगा. वंदे भारत ट्रेन पटना से टाटानगर के बीच गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद के रास्ते चलेगी.

इस ट्रेन को लेकर सिर्फ मीडिया में खबर आ रही है लेकिन अभी तक इस ट्रेन के परिचालन की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. इसीलिए सभी समय सारणी एक अनुमान के आधार पर दिया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है की यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर सकती है. उसके बाद झारखण्ड बिहार के कई जिलों से होते हुए दिन के 1 बजे तक पटना पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन दोपहर 2 से 3 बजे के बीच पटना से प्रस्थान कर रात 10 से 11 बजे के बीच टाटानगर पहुंचेगी.

यह वंदे भारत ट्रेन 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती सकती सकती है. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इस ट्रेन के संभावित समय सारणी निचे दी गई है:
टाटानगर से पटना की यात्रा:

टाटानगर से प्रस्थान: सुबह 6:00 बजे
गोमो: सुबह 7:30 बजे
कोडरमा: सुबह 8:30 बजे
गया: सुबह 9:30 बजे
जहानाबाद: सुबह 10:30 बजे
पटना पहुंचना: दोपहर 1:00 बजे
पटना से टाटानगर की यात्रा:

पटना से प्रस्थान: दोपहर 2:00-3:00 बजे के बीच
जहानाबाद: शाम 4:00 बजे
गया: शाम 5:00 बजे
कोडरमा: शाम 6:00 बजे
गोमो: शाम 7:00 बजे
टाटानगर पहुंचना: रात 10:00-11:00 बजे के बीच