जैसा की आप जानते होंगे की भारत देश के बिहार राज्य में कई सारे शानदार सिनेमा हॉल है. लेकिन आपने अभी तक बिहार राज्य में एक भी सिनेमा हॉल ऐसे नहीं देखे होंगे जिसमे PVR लगा हुआ हो. हालाकिं बहुत जल्द ही बिहार राज्य में एक नए PVR वाला सिनेमा हॉल खुलने वाला है. जिसका सौगात भी अब बिहार राज्य को मिल गया है. जिससे अब इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की बिहार राज्य में इस नए PVR सिनेमा हॉल का निर्माण बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के गोबरसाही में स्थित प्लाजा मॉल में किया जा रहा है. जो बिहार का पहला पीवीआर सिनेमा हॉल भी होगा. वही आपको हम बता दे की मुजफ्फरपुर शहर के प्लाजा मॉल में इस बिहार का पहला पीवीआर सिनेमा हॉल का निर्माण साल 2O24 में पूरा करके आम लोगो के लिए खोल भी दिया जाएगा.
बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में इस पीवीआर सिनेमा हॉल के उद्घाटन हो जाने से मुजफ्फरपुर शहर के आस-पास के क्षेत्रों में भी फिल्म प्रेमियों को एक नई मल्टिप्लेक्स हॉल मिलेगा. इसके साथ – साथ मुजफ्फरपुर शहर में इस पीवीआर सिनेमा हॉल के उद्घाटन हो जाने से मुजफ्फरपुर शहर के लोगों को एक मनोरंजन स्थल भी मिल जायेगा. जिससे बिहार में और ज्यादा मल्टीप्लेक्स कल्चर और फलेगा फूलेगा.
वही मुजफ्फरपुर शहर में इस नई पीवीआर सिनेमा हॉल के खुल जाने से यहाँ के लोगों को अन्य मनोरंजन विकल्पों के साथ-साथ फिल्मी अनुभव का आनंद भी महसूस होगा. वही आपको हम बता दे की बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में अब तक सीनेपोलिस है. जो कुल 3 स्क्रीन का है. इसके साथ साथ मुजफ्फरपुर शहर में एक आइनॉक्स सिनेमा है. इसके आलावा इस शहर में एक पीजेपी सिनेमा भी है जो भी कुल 3 स्क्रीन का है.