रेलवे पार्सल बुकिंग: रेलवे का बड़ा फैसला आ गया है. बताया जा रहा है रेलवे द्वारा माल-भाड़े में वृद्धि होने जा रही है. भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए माल भाड़े में वृद्धि की घोषणा की है. यह वृद्धि स्लैब के हिसाब से लागू की जाएगी. सभी गाड़ियों के हिसाब से स्लैब बनाये गए है. प्रीमियम ट्रेन के लिए अलग स्लैब होगा वहीँ साधारण ट्रेन के लिए अलग स्लैब हो सकता है.
बता दें की माल-भाड़े में वृद्धि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से लेकर पूर्व मध्य रेल से चलने वाली 107 ट्रेनों में लीज पार्सल वैन आदि शामिल हैं. जिनको भी अपना सामान एक जगह से दुसरे जगह ट्रेन के माध्यम से पार्सल करना है अब उन्हें ज्यादा भुगतान करना होगा. इसका असर सबसे ज्यादा किसानो पर पड़ेगा. जो अपना अनाज और सब्जी या फल एक शहर से दुसरे शहर पार्सल से भेजते है.
मालूम हो की पहले भारतीय रेलवे के माध्यम से पार्सल बुकिंग के लिए प्रति किलोग्राम चार रुपये 20 पैसे निर्धारित थी. उसके बाद उस पर पांच प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना पड़ता था. लेकिन अब किसी को भी इससे ज्यादा भुगतान करने पर पार्सल की अनुमति मिलेगी. बढे हुए रेट के अनुसार अब पार्सल बुकिंग के लिए प्रति किलोग्राम सात रुपये 11 पैसे की दर से शुल्क लिया जाएगा. और पांच प्रतिशत जीएसटी का भुगतान भी करना होगा.
रेलवे ने एलान किया है की यह बढ़ा हुआ रेट शुक्रवार की रात 12 से लागु कर दिया जायेगा. शुक्रवार की रात 12 के बाद जो भी व्यक्ति ट्रेन से पार्सल करेंगे उनको नए रेट स्लैब के अनुसार भुगतान करना होगा. रेलवे ने माल भाड़े में वृद्धि को विभिन्न स्लैब में विभाजित किया है. यह स्लैब ट्रेनों के प्रकार और उनके रूट के आधार पर तय किए गए हैं. उदाहरण के लिए समझते है की जैसे राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में माल भाड़े की दरें अधिक होंगी जबकि अन्य ट्रेनों में यह दरें अपेक्षाकृत कम हो सकती हैं.