Overview:
बिहार में फिर होगी तेज बारिश और आंधी
अगले 48 घंटे तेज हवाओं के साथ अलर्ट
Patna का तापमान 40 डिग्री अधिकतम और 31 न्यूनतम
19 मई तक बारिश जारी रहने की संभावना
बिहार में वर्तमान में भीषण उमस वाली गर्मी शुरू हो चुकी है. दिन के 2 बजे के बाद तो काफी उमस वाली गर्मी रहती है. रविवार को रात में हुई बारीशसे मौसम थोड़ी ठंडी हुई थी लेकिन दिन के वक्त तेज धुप के कारण फिर से गर्मी बढ़ने लगी है. लेकिन बादलों का आना जाना भी शुरू हो चूका है. बिहार के अधिकांश जिलों के आसमान में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं.
मौसम रिपोर्ट में कहा गया है की आने वाले 48 से 72 घंटे में फिर से बिहार के लगभग 19 जिलों में बारिश शुरू हो सकती है. कभी भी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो सकती है. कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है.
राजधानी Patna में आज का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 28 डिग्री न्यूनतम दर्ज किया गया है. उमस भरी गर्मी अब भी जारी है. पसीना और चिपचिपापन लोगों को परेशान कर रहा है. लेकिन जैसे ही बारिश शुरू हुई मौसम थोड़ा राहत देने लगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने बताया कि आने वाले 48 घंटे अहम होंगे. अगले दो दिन तक तेज आंधी और गरज के साथ बारिश जारी रह सकती है. हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है.
अप्रैल से ही तापमान लगातार बढ़ रहा था. अब मई महिना का आधा से ज्यादा दिन बीत चुके है. ऐसे में Patna समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा रहा है. IMD ने 19 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में East Champaran, West Champaran, Muzaffarpur, Gaya, Nalanda, Bhagalpur, किशनगंज, सुपौल, भागलपुर, पूर्णिया और Patna शामिल हैं.
बिहार के 5 प्रमुख जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान
पटना:
अधिकतम तापमान: 39.0°C
न्यूनतम तापमान: 29.5°C
गया:
अधिकतम तापमान: 41.2°C
न्यूनतम तापमान: 24.4°C
भागलपुर:
अधिकतम तापमान: 41.4°C
न्यूनतम तापमान: 30.8°C
मुजफ्फरपुर:
अधिकतम तापमान: 38.4°C
न्यूनतम तापमान: 26.2°C
दरभंगा:
अधिकतम तापमान: 38.6°C
न्यूनतम तापमान: 24.8°C