Overview:

: Bihar के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

: Patna में तेज हवा

: IMD ने दी बिजली गिरने की चेतावनी

पिछले लगभग एक सप्ताह से बिहार में मौसम खुशनुमा हो गया है. तेज ठंडी हवा चल रही है. बीच बीच में हल्की हल्की बारिश भी हो जाती है. ऐसे में IMD मौसम विभाग ने लगभग 27 जिलों में अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट में तो काफी कुछ कहा गया है.

मौसम विभाग ने राज्य के 27 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उन सभी 27 जिलों में राजधानी पटना भी शामिल हिया. पिछले दिन से ही Patna, समस्तीपुर, वैशाली, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर समेत कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं.

अगर हम पटना की तापमान की बात करे तो

अधिकतम तापमान: 33°
न्यूनतम तापमान: 26°

मौसम ठंडा रहेगा. लेकिन पुरे दिन धुप खिली रहेगी. बीच बीच में काले बादल का आना जाना भी होता रहेगा. IMD ने जानकारी की है की Patna और आसपास के इलाकों में गुरुवार देर शाम से तेज हवाएं चलीं.

Indian Meteorological Department यानी IMD ने बताया कि Bihar में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. 25 से 27 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. इन जिलों में घनघोर बारिश की संभावना जताई गई है.

कहाँ कहाँ होगी बारिश

  • समस्तीपुर
  • गोपालगंज
  • सुपौल
  • सीवान
  • मधेपुरा
  • भागलपुर
  • बेगूसराय
  • पूर्णिया
  • मुजफ्फरपुर
  • सीतामढ़ी
  • पटना
  • कटिहार
  • शिवहर
  • मधुबनी
  • सहरसा
  • वैशाली
  • पश्चिमी चंपारण
  • दरभंगा
  • अररिया
  • मुंगेर
  • खगड़िया
  • नालंदा
  • बांका
  • पूर्वी चंपारण
  • सारण

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मौसम में उतार चढ़ाव के सबसे प्रमुख कारण पश्चिमी विक्षोभ है. बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इससे Bihar के मौसम में यह परिवर्तन आया है.