Overview:

रक्सौल से कोलकाता के लिए वंदे भारत ट्रेन की तैयारी

रक्सौल स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का फैसला

अप्रैल के महीने में बिहार में एक वन्दे भारत , एक अमृत भारत और एक नमो भारत ट्रेन की परिचालन शुरू की गई थी. उन तीनो ट्रेन से बिहार के लोगो में काफी ख़ुशी का माहौल था. समस्तीपुर रेल मंडल पर उद्घाटन की दिन उत्साह देखते ही बनता था. अब बात वही नहीं रुकी है क्योकि बिहार में एक और वंदे भारत ट्रेन की मंजूरी दे दी है. आज हम इसी पर पूरी तरह से चर्चा करेंगे.

बिहार को एक और वन्दे भारत ट्रेन

यह ट्रेन दो राज्यों की बीच चलेगी. पहला बिहार और दूसरा पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों को कनेक्ट करेगी. हालाँकि इन दोनों राज्यों को बीच वन्दे भारत ट्रेन की परिचालन हो रही है. लेकिन अब बिहार के दुसरे जिलों को पश्चिम बंगाल से जोड़ा जा रहा है. सिर्फ वन्दे भारत ही बल्कि अमृत भारत ट्रेन भी चलाई जाएगी. चलिए जानते है रूट के बारे में.

Raxaul Kolkata Vande Bharat रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत

रेल मंत्रालय ने Raxaul से Kolkata के लिए वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए कई तरह की तैयारी शुरू कर दी है. तैयारी तेजी से चल रही है. यह ट्रेन रक्सौल स्टेशन से चलकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक चलेगी. Raxaul स्टेशन पर वन्दे भारत जैसे प्रीमियम ट्रेन केलिए कई तरह की तैयारी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुराने ओवरहेड वायर बदले जा रहे हैं. नए कनेक्शन वायर लगाए जा रहे हैं.

इस रूट पर ट्रेन के परिचालन को लेकर जल्द ही ट्रेन को हरी झंडी दी जाएगी . समस्तीपुर रेल मंडल अब अत्याधुनिक ट्रेनों का केंद्र बन रहा है. आपको बता दें एक खुशखबरी यह भी है कि Patna से Gorakhpur के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है. यह ट्रेन राजधानी पटना से गोरखपुर के लिए 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. यह ट्रेन Muzaffarpur होकर गुजरेगी. यह ट्रेन सिर्फ कुछ घंटों में 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

रेल मंत्रालय Bihar में लगातार आधुनिक ट्रेन सेवाएं शुरू कर रहा है. वंदे भारत और Namo Bharat जैसी ट्रेनें यात्रियों को नई सुविधाएं देती हैं.