Realme GT 7 Pro
Realme GT 7 Pro

आपको याद होगा की RealMe ने अपना GT सीरीज का फ़ोन GT 5 Pro को पिछले दिसम्बर में लांच किया था. ऐसा लग रहा है की अब Realme अपना GT सीरीज Realme GT 7 Pro भी अगले कुछ महीने में लांच करने वाली है. कुछ टिपस्टर के द्वारा की जानकारी मिल रही है की Realme GT 7 Pro भी इस वर्ष के दिसम्बर में लांच होने वाली है. लीक जानकारी के अनुसार आइये जानते है क्या कुछ खास है इस शानदार Realme GT 7 Pro फ़ोन में .

रियलमी जीटी 5 प्रो दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था और कंपनी इसी तरह के लॉन्च साइकिल का पालन कर सकती है और रियलमी जीटी 7 प्रो को पेश कर सकती है. Realme GT 7 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स फिर से लीक हो गए हैं. लिक इनफार्मेशन के मुताबिक यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 एसओसी से लैस हो सकता है.

कई टिपस्टर द्वारा यह दावा किया जा रहा है की रियलमी जीटी 7 प्रो में 16GB रैम और 1TB की ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकती है. रियलमी जीटी 7 प्रो में एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले स्कैनर होने की संभावना है. वैसे अभी इसकी कीमत के बारे में कंपनी के तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन बताया जा रहा है की इसकी अनुमानित कास्ट 54,990 रुपया हो सकती है.

रियलमी जीटी 5 प्रो की सफलता को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि रियलमी जीटी 7 प्रो भी बाजार में काफी लोकप्रिय होगा. यह 6000 mAh के ताकतवर बैटरी के साथ आएगी. इसके साथ इस फ़ोन के पैकेट के साथ 150W का फ़ास्ट चार्जर ही मिलेगा.

कैमरा के दृष्टिकोण से यह फ़ोन शानदार होगी . 200 मेगापिक्सल का मतलब है कि यह बहुत ही उच्च गुणवत्ता और डिटेल के साथ फोटो ले सकता है. f/1.7 का अपर्चर होगा.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...