Rohit Sharma: रोहित शर्मा को टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है. जो अपनी धुआधार बैटिंग के लिए प्रसिध है. जब तक यह मैदान पर खेलते रहते है तब तक मैदान पर हर हमेशा छक्के – चौके की बारिश होती रहती है. इन्होने हाल ही में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2024 का t20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जित दिलाई है. वही उस जित के बाद वह अंतराष्ट्रीय t20 फ़ॉर्मेट से सन्यास भी ले लिए.

मगर फ़िलहाल वह श्रीलंका दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरिज खेल रही है. जिसमे वह कप्तान भी है. हालाकिं इस सीरिज में टीम इंडिया का पलरा श्रीलंका से भाड़ी है. मगर इस सीरिज के पहले वनडे मैच में भी रोहित शर्मा ने 47 गेंदों पर 58 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि यह मैच टाई हो गया. वहीं रोहित शर्मा ने इस सीरिज के दूसरे वनडे मैच में 44 गेंदों पर 64 रन बना डाले.

जिसमे उनके बल्ले से 5 चौके और शानदार 4 छक्के भी आये. मगर इस मैच में टीम इंडिया को श्रीलंका से 32 रनों की करारी हार मिली. रोहित शर्मा के बल्ले से रन आते भी इस वनडे सीरिज में टीम इंडिया श्रीलंका से 1-0 से पीछे है. वही पिछले 3 सालों में रोहित शर्मा के बल्ले से रन का आग निकला है. साल 2022 में रोहित शर्मा ने 41.50 की एवरेज और 114.22 की स्ट्राइक से रन बनाए.

वही इसके बाद रोहित शर्मा साल 2023 में 52.29 की एवरेज और 117.07 की स्ट्राइक रेट से रन अपने और टीम के खाते में बटोरे है. जबकि इस साल 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 61 की एवरेज और 134.06 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. साल 2023 के ODI वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के बल्ले ने खूब धमाल मचाया मगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पर गई.

वहीं रोहित शर्मा के ODI करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अभी तक खेले गए 264 वनडे मैचों में 92.3 की स्ट्राइक रेट और 49.23 की एवरेज से 10831 रन अब तक पुरे किये है. जिसमे इनके बल्ले से 57 अर्धशतक और 31 शानदार शतक शामिल है. वही रोहित शर्मा दुनिया के एक ऐसे इकलौते बल्लेबाज है. जो इस ODI फ़ॉर्मेट में तीन बार डबल शतक अपने नाम किये है. जिसमे उनका सबसे बेस्ट स्कोर 264 रनों का है. जिसमे वह नॉटआउट ही रहे थे.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...