Sheikhpura-Biharsharif New Rail Line: बिहार राज्य में पिछले पांच से दस सालों में बहुत तेजी से विकास देखने को मिला है. बिहार राज्य में विकास खासकर सड़क मार्ग, रेल मार्ग और वायु मार्ग में बहुत तेजी से विकास देखने को मिला है. क्योकिं किसी भी राज्य को विकसित होने के लिए सबसे पहले उन राज्यों की ये तीनों चीजे जैसे सड़क मार्ग, रेल मार्ग और वायु मार्ग की आपस में कनेक्टिविटी बेहतर होनी चाहिए तब जाकर ही उस राज्य में आपको अच्छे – खासे विकास देखने को मिलेगा. वही आज के इस खबर में हम बिहार राज्य के रेल मार्ग के विकास के बारे में बताने जा रहे है. हाल ही में बिहार राज्य के रेल मार्ग में विकास के रूप में केंद्र सरकार द्वारा बिहार राज्य को चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें का सौगात मिली है. जो बीते दिन पहले यानि 18 सितंबर से ही बिहार के यात्रियों को सुगम सुविधा भी दे रही है.
इसके आलावा बिहार राज्य के रेल मार्ग में विकास को तेजी से बढ़ावा देने के लिए अभी एक नए प्रोजेक्ट नवादा-बिहारशरीफ नई रेल लाइन का भी अब निर्माण किया जाना है. वही इस नई नवादा-बिहारशरीफ रेल लाइन के निर्माण हो जाने से बिहार के नवादा जिले से बिहार की राजधानी पटना जाना सुलभ हो जाएगी. क्योकिं अभी तक कोई ऐसी रेलवे लाइन नहीं बनी है. जिससे बिहार के नवादा जिले से डायरेक्ट कोई ट्रेन से राजधानी पटना डायरेक्ट ट्रेन पहुँच सके. मगर अब इस नई नवादा-बिहारशरीफ रेल लाइन के निर्माण हो जाने से यात्रियों ट्रेन के माध्यम से बिहार के नवादा जिले से डायरेक्ट राजधानी पटना आसानी से पहुँच सकेंगे.
नवादा-बिहारशरीफ नई रेल लाइन का निर्माण दो फैज में किया जायेगा. पहले फैज में बिहार के नवादा से लेकर बिहारशरीफ तक लगभग साढे़ 31 किलोमीटर की लम्बाई में इस रेल लाइन का निर्माण किया जायेगा. वही दुसरे फैज में बिहारशरीफ से लेकर पटना जंक्शन तक कुल 79 किमी. की लम्बाई में इस नई रेल लाइन का निर्माण किया जायेगा. वही नवादा-बिहारशरीफ नई रेल लाइन का निर्माण लगभग 10 अरब 7 करोड़ रूपए की टोटल खर्च से किया जाएगा. नवादा से लेकर बिहारशरीफ के बिच 4 जगह पर ट्रेन का ठहराव के लिए स्टेशन का निर्माण भी किया जायेगा. जिसमे सामाय, हॉल्ट, नानंद और पावापुरी जगह शामिल है.
वही आपको हम बता दे की नवादा-बिहारशरीफ नई रेल लाइन के बिच 61 छोटे और पांच बड़े पुल का भी निर्माण किया जायेगा. इसके आलावा नदी और नालों को पार करने के लिए 8 आरोपी कॉसिंग और 14 अंडरपास का निर्माण किए जाएंगे. आरोपी कॉसिंग और अंडरपास के निर्माण हो जाने से निचे से ट्रेन भी चल सकती है और ऊपर से दो पहिया, चार पहिया और बड़े वाहन भी बिना रुके हुए आसानी से चल सकते है.