Shubhman Gill: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का भविष्य माना जाता है. जो फ़िलहाल टीम इंडिया में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे है. हालाकिं श्रीलंका सीरिज से पहले और साल 2024 t20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम जिम्बाबवे में जिम्बाबवे के खिलाफ 5 मैचों की t20 सीरिज खेलने के लिए गए थे जिसमे टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल को ही बनाया गया था.

उस सीरिज में शुभमन गिल ने अच्छी कप्तानी करके भारत के नाम यह सीरिज दर्ज करवाई. हालाकिं उस सीरिज में उनकी कप्तानी टीम इंडिया में पहली कप्तानी थी. हालाकिं इनसे पहले वह साल 2024 में खेले गए आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी भी करते हुए दिखाई दिए थे. फ़िलहाल टीम इंडिया अभी श्रीलंका दौरे पे है जहाँ पर सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है.

जिससे भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा की टीम इंडिया में रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के तीनो फ़ॉर्मेट का कप्तान शुभमन गिल को बनना चाहिए. क्योकिं उनके अच्छे खेल पर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने भी हाल ही में इनको सभी फ़ॉर्मेट का खिलाड़ी बताया था. जिसके बदौलत शुभमन गिल टीम इंडिया के तीनो फ़ॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई दे रहे है.

आर श्रीधर ने शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए आगे कहा की “मौजूदा फॉर्म और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज और यहां तक कि वनडे मैचों में उन्होंने जो क्षमता दिखाई है, मुझे लगता है कि ये दोनों टी20 और टेस्ट प्रारूपों में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं. शुभमन गिल मेरे लिए सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि वह टेस्ट मैचों और वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ बेहतर होंगे. मुझे यकीन है कि भारत उन्हें 2027 वर्ल्ड कप के बाद सभी फॉर्मेट में कप्तान के रूप में देखेगा.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...