India Vs Sri Lanka T20i Records: जब भी भारत और श्रीलंका के बीच कोई मैच खेला जाता है तो वह मैच बहुत ही रोमांचिक होता है. वही एक बार फिर से भारत और श्रीलंका के बीच शुरू होने जा रही है तीन मैचों की टी20 सीरीज जो बहुत ही रोमांचिक होने वाले है. तो आपको जानकारी के लिए बता दे की भारत और श्रीलंका के बीच पहला पहला टी20 मैच 27 जुलाई, दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई और तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई को श्रीलंका के पल्लेकेल स्टेडियम में होगा.

वही आपको हम बता दे की इस बार भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज का कमान दोनों देश के नए प्लेयर के हाथों में है. भारत की और से इस टी20 सीरीज का कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे जबकि श्रीलंका की तरफ से इस टी20 सीरीज का कमान चर‍िथ असलंका संभालेंगे. वही अब तक भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली टी20 मैचों में सबसे ज्यादा पलरा भारी भारत का ही है.

रिकॉर्ड के मामले में भी भारत श्रीलंका से बहुत आगे है. क्योकिं भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक हेड टू हेड कुल 29 टी20 मैच हुई है. जिसमे भारत ने 19 मैच को जीता है. वही श्रीलंका 9 मैच को ही अपने नाम अभी तक किये है. हालाकिं 1 मैच बेनतीजा भी रहा. इससे यह पता चला की भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली टी20 मैचों में सबसे ज्यादा पलरा भारी भारत का ही है.

हालाकिं एक रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाड़ी दासून शानाका का नाम भी है. दासुन शनाका ने दोनों ही देशों के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है और वह इस बार के भी टी20 सीरीज के टीम में शामिल हैं. शनाका ने भारत के ख‍िलाफ 22 टी20 मैचों  430 रन बनाए हैं. वहीं भारत की ओर से श्रीलंका के खि‍लाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं.

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 19 टी20 मुकाबलों में 411 रन बनाए हैं. मगर रोहित अब इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में उनका रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका टीम इंड‍िया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास है. क्योकिं सूर्या श्रीलंका के ख‍िलाफ 5 टी20 मुकाबलों में 254 रन 63.50 के एवरेज और 158.75 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं. और एक बार सूर्या के नाम श्रीलंका के ख‍िलाफ 112 नॉट आउट शतक भी है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...