अगर आप भी पर्व त्यौहारों के सीजन में कामख्या और गुहावटी से बिहार और बिहार से कामख्या और गुहावटी आने – जाने के लिए सोच रहे हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही बेहतर होने वाले है. क्योकिं आज के इस खबर में हम नारंगी-गोरखपुर-नारंगी स्पेशल ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है. जिसकी गाड़ी संख्या 05633 और 05634 है.
नारंगी से गोरखपुर जाने वाली है नारंगी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 05633 है. जो 03 से 24 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार के दिन नारंगी स्टेशन से 13.20 बजे निकलेगी और रास्ते में गुवाहाटी, कामाख्या और बिहार के किशनगंज जंक्शन होते हुए बिहार के बेगूसराय जंक्शन में यह ट्रेन अगले दिन सुबह 03.58 बजे पहुचेगीं.
फिर वहां से चलने के बाद यह ट्रेन बिहार के बरौनी, छपरा और सिवान जंक्शन के रास्ते अपने अंतिम स्टोपिज गोरखपुर जंक्शन में उसी दिन दोपहर 1 बजे पहुंचेगी. फिर उधर से वापसी में गोरखपुर से नारंगी आने वाली गोरखपुर-नारंगी स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 05634 है. जो 04 से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार के दिन गोरखपुर जंक्शन से रात के 20.55 बजे निकलेगी.
गोरखपुर जंक्शन ने निकलने के बाद यह ट्रेन रास्ते में बिहार के सिवान, छपरा और बरौनी जंक्शन को पार कर अगले दिन 10.30 बजे बिहार के कटिहार जंक्शन पहुंचेगी. वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन बिहार के किशनगंज और असम के कामाख्या और गुवाहटी जंक्शन होते हुए अपने अंतिम स्टोपिज नारंगी जंक्शन में उसी दिन रात के 23.10 बजे पहुँचेगी.