Overview:
: Patna और Delhi से शुरू हुई Summer Special Trains
: Rajendra Nagar-New Delhi ट्रेन 30 June तक
: Devlali-Danapur ट्रेन 18 October तक
अब गर्मी की छुट्टियाँ आने वाले है. ऐसे में कई सारे लोग घुमने के लिए जायेंगे. अब फिर से सभी ट्रेन में भीड़ बढ़ने वाली है. रेलवे पहले से ही इस तैयारी में जुट गई है की इस बार लोगो को आराम की यात्रा उपलब्ध करवा सके. जी हाँ दोस्तों Indian Railway ने गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए कई Summer Special Trains की शुरुआत की है.
सबसे पहले तो आपको हम ये बता देते है की यह समर स्पेशल ट्रेन बिहार से दिल्ली और महाराष्ट के लिए चलाई जाएगी. आगे हम इन सभी ट्रेनों की समय सारणी की चर्चा करेंगे. ये स्पेशल ट्रेनें Patna से Maharashtra और Delhi से चल रही हैं.
जिन यात्री को इस रूट पर यात्रा करनी है वो इसमें अभी टिकट देख सकते है. इन ट्रेनों में अभी सीटें खाली हैं. Railway यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हर साल गर्मी के मौसम में स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इस बार भी Railway ने यात्रियों को राहत देने के लिए पहली ट्रेन पटना से Rajendra Nagar से New Delhi के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन 30 June तक चलेगी.
इसी तरह दूसरी ट्रेन Devlali और Danapur के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. अभी थोड़े दिन ही पहले बिहार के सहरसा से दिल्ली के लिए एक अमृत भारत ट्रेन की घोषणा की गई है. और अब स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है.
ऐसे में बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्री को अब खाली सीट के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा.
स्पेशल ट्रेन की समय सारणी
देवलाली – दानापुर मिक्सड अनारक्षित स्पेशल
गाड़ी संख्या: 01153 / 01154
01153: हर शनिवार (18 अक्टूबर 2025 तक)
01154: हर सोमवार (20 अक्टूबर 2025 तक)
यह स्पेशल ट्रेन देवलाली – दानापुर मिक्सड अनारक्षित स्पेशल
01153 (देवलाली से दानापुर)
प्रस्थान: देवलाली – रात 8:25 बजे
आगमन: दानापुर – अगले दिन सुबह 5:15 बजे
01154 (दानापुर से मनमाड)
प्रस्थान: दानापुर – सुबह 10:00 बजे
राजेन्द्रनगर – नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
गाड़ी संख्या: 02393 / 02394
02393 (राजेन्द्रनगर से नई दिल्ली)
प्रस्थान: राजेन्द्रनगर – शाम 7:45 बजे
02394 (नई दिल्ली से राजेन्द्रनगर)
प्रस्थान: नई दिल्ली – शाम 6:30 बजे
स्टॉपेज:
पटना
प्रयागराज
02393: गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन (30 जून तक)
02394: शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन (1 जुलाई तक)