Overview:

Bihar में ₹1.80 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव

गया और बिहटा बन रहे हैं औद्योगिक हब

अब निवेशक बिहार में रुचि बढ़ी

बिहार अब पहले जैसा नहीं रहा. बिहार में अब लगातार नए नए उद्योग लगाये जा रहे है. हाल ही में Bihar Business Connect में कई बड़े उद्योग लगाने पर काफी चर्चा हुई. इसमें कई बड़े उद्योग जैसे कपडा उद्योग, फ़ूड प्रोसेस्सिंग जैसे इंडस्ट्री पर कुछ सहमती बन गई है. अडानी और अम्बानी जैसे बड़े निवेशक अब बिहार में संभावनाएं देख रहे हैं. Startup in Bihar को लेकर कई सारे युवा काफी उत्साहित भी है.

Startup in Bihar : बिजनेस कनेक्ट 2024 ने बदली तस्वीर

Bihar Business Connect 2024 राज्य के लिए एक बड़ा अवसर बना. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब देश और विदेश की 423 कंपनियों ने बिहार में निवेश को लेकर विचार कर रही है. अगर हम इन्वेस्टमेंट की बात करे तो कुल ₹1.80 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए.

देश विदेश से आने वाले इस निवेश के लिए अब जमीन अधिग्रहण के लिए ₹1650 करोड़ की मंजूरी दी है. इस रकम से इंडस्ट्री के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में मदद मिलेगी. दरअसल बिहार में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से काफी हद तक काम आसान हो गया है.

Amritsar-Kolkata industrial Corridor
Gorakhpur–Siliguri Expressway
Haldia–raxaul Expressway
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे

आपको बता दें की अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के कारण बिहार में कई उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है. Gaya के Dobhi में कई उद्योग बनाया जा रहे है. Dobhi को Amritsar-Kolkata Corridor में शामिल किया गया है

Bihta भी तेजी से बदल रहा है. यहां लगातार नई इकाइयां स्थापित हो रही हैं. सड़क और बिजली जैसी सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही हैं. इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.

बिहार के कुछ प्रमुख निवेश प्रस्ताव मिले हिया

  • सन पेट्रोकेमिकल्स – ₹36,700 करोड़
  • NHPC – ₹5,500 करोड़
  • SLMG Beverages (कोका-कोला) – ₹3,000 करोड़
  • हल्दीराम स्नैक्स – ₹300 करोड़
  • श्री सीमेंट – ₹800 करोड़