जीवन में जब भी मुसीबतें आती हैं. कुछ लोग उन्हें हार मानकर छोड़ देते हैं. जबकि कुछ उनके सामने डटकर खड़े होते हैं और उनसे मुकाबला कर आगे बढ़ते हैं. अमेठी की एक महिला ने अपने जीवन में आई बेरोज़गारी की कठिनाई का सामना इसी तरीके से किया. आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में…
जानकारी के मुताबिक वैदेही कैमा गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने 2010 में अपने व्यवसायिक सफर की शुरुआत की. एमए तक पढ़ी-लिखी होने के बावजूद बार-बार प्रयासों के बावजूद नौकरी न मिलने पर उन्होंने हार मानने की बजाय एक नई दिशा चुनी. और अपना काम शरू की.
बता दे कि वैदेही मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह से जुड़कर बैग बनाने का काम शुरू किया. शुरुआत में उन्होंने छोटे स्तर पर बैग बनाने के साथ-साथ सिलाई-कढ़ाई का भी काम किया. और आज बड़ा मुनाफा कमा रही है. समूह में शामिल होकर वैदेही ने न केवल अपने लिए रोजगार सुनिश्चित किया. बल्कि अपने कार्य में भी सफलता प्राप्त की.