दोस्तों बुरे वक्त में अच्छा-खासा व्यक्ति भी सही रास्ता छोड़कर गलत रास्ता अपना लेते है. किन्तु आंध्र प्रदेश के नंदयाल के निवासी नागा सुमंत ने अपनी मेहनत से कुछ ऐसा कर दिखाया है. जो कि बहुत लोग नही कर पाते है. बता दे कि सुमंत ने आईआईएम लखनऊ की परीक्षा में सफलता हासिल की है. आइये जानते है. इनकी सफलता के बारे में…

जानकारी के अनुसार सुमंत मूल रूप से आंध्र प्रदेश के नंदयाल के निवासी है. इनकी आर्थिक स्थिति भी कुछ ज्यादा बेहतर नही है. बता दे कि सुमंत के पिता का नाम सुब्बरायुडु गणमदुल्ला है. जो कि वो एक ट्रक ड्राईवर है. वही इनकी माँ का नाम जी आदि लक्ष्मी है जो कि वो भी एक स्कूल में टीचर है.

वही बात करे हम सुमंत की पढाई लिखाई की तो बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज सुमंत अपनी 10th एग्जाम में 9.8 सीजीपीए और 12th में 8.8 सीजीपीए अंक हासिल किये थे. इसके बाद उन्होंने IIIT श्रीकाकुलम से बीटेक की पढाई पूरा किये है. साथ ही आपको बता दे कि सुमंत ने प्री-यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय स्कॉलरशिप भी प्राप्त किये थे.

वही आपको जानकारी दे दे कि सुमंत को आईआईएम में नामाकन की यात्रा आईआईटी मद्रास से आरम्भ हुई. बता दे कि उन्होंने बीटेक के अंतिम वर्ष में आईआईटी मद्रास में डेटा साइंस एवं प्रोग्रामिंग कोर्स में अपना नामाकन करवाए. और वही उन्हें (CAT) एग्जाम के बारे में पता चला. इसके बाद सुमंत ने पूरी हिम्मत और लगन के साथ (CAT) एग्जाम की तैयारी किये. बता दे कि सुमंत ने प्रत्येक दिन 12 घंटे पढ़ाई किये. और इसका नतीजा यह रहा की उन्होंने (CAT) एग्जाम में 97 परसेंटाइल स्कोर हासिल किये.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...