दोस्तों यूपीएससी की एग्जाम को देश का सबसे मुश्किल एक्सामो में से एक माना गया है. और इस कठिन एग्जाम में सामिल तो लाखों कैंडिडेट्स होते है. किन्तु सफालता कुछ कैंडिडेट्स को ही मिल पाती है. वही कुछ ऐसे कैंडिडेट्स होते है जो कठिन परिश्रम के साथ अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल कर लेते है.
ऐसे ही कुछ कहानी है आईएएस सुलोचना मीणा की. जिन्होंने केवल 22 वर्ष की उम्र में ही देश का सबसे कठिन परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की और आईएएस बन गई.जानकारी के अनुसार सुलोचना मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर के आदलवाड़ा गांव की निवासी है.
वही इनके पिता रामकेश मीणा रेलवे अधिकारी है. और इनकी मां हाउसवाइफ हैं बात करे हम पढाई लिखाई की तो बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज सुलोचना दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. बता दे कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से बॉटनी में अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरा की है.
साथ ही आपको जानकारी दे दे कि सुलोचना मीणा ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी. और केवल 22 वर्ष की उम्र में ही पहली बार UPSC एग्जाम में सामिल हुई औरे उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में पुरे देश में 415वीं रैंक हासिल की और आईएएस बन गई.