यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी लाखों छात्र-छात्राएं हर साल करते हैं. लेकिन उनमें से केवल कुछ ही सफल हो पाते हैं. आज के इस खबर में हम आपको आईएएस इशिता के बारे में बता रहे है. जिन्होंने अपने तीसरे प्रयास में UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर IAS बनने का सपना पूरा किया.

जानकारी के मुताबिक आईएएस इशिता मूल रूप से पटना की निवासी है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज इशिता की शिक्षा का सफर दिल्ली के एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने 2017 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की.

इस दौरान उन्होंने दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक Ernst & Young में दो साल तक काम किया. हालांकि नौकरी के साथ MBA या इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन का निर्णय कठिन था. जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के करने का फैसला की.

वही आपको बता दे कि इशिता अपने पहले और दुसरे प्रयास में असफल होने के बाद साल 2019 में अपनी नौकरी छोड़ दी और पूर्ण रूप से यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं. उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग का सहारा लिया और रोजाना 8 से 9 घंटे की मेहनत कर अपने तीसरी प्रयास में पुरे देश में रैंक 1 हासिल कर आईएएस बन गई.