दोस्तों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक नौजवान बेटी पुष्पा यादव ने अपने मजबूत हौसलों और प्रयासों से देश का नाम गौरवान्वित किया है. बता दे कि पुष्पा ने हाल ही में जॉर्डन में आयोजित अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में अपने दम पर स्वर्ण पदक हासिल की है. आइये जानते है इनकी तजुर्बा के बारे में….
जानकारी के अनुसार पुष्पा मूल रूप से गोरखपुर की निवासी है. वही आपको बता दे कि पुष्पा के परिवार में शुरू से ही कुश्ती का माहौल रहा. पुष्पा के पिता और दादा भी पहलवानी के शौकीन थे. और इसी प्रेरणा के साथ पुष्पा ने भी कुश्ती का सफर शुरू किया.
और रोजाना लगभग छह घंटे तक कुस्ती का अभ्यास कर जॉर्डन में 22 जून से 30 जून तक आयोजित हुए एशियाई चैंपियनशिप में सामिल हुई. और पुष्पा ने 59 किलोभार वर्ग में पहला स्थान हासिल की. गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद भी पुष्पा की प्रैक्टिस और तैयारी जारी है. वही आपको बता दे कि पुष्पा को dangal girl के नाम से भी जाना जाता है.
वही आपको जानकारी दे दे कि पुष्पा यादव ने कहा कि उनका सपना है ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाना. साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की कुश्ती टीम के मुख्य प्रशिक्षक रविंद्र कुमार यादव ने पुष्पा की प्रतिभा की सराहना की है. उनके साथ-साथ सहायक प्रशिक्षक विवेक राणा ने भी उनकी मेहनत और लगन की सराहना की है.