दोस्तों यह कहानी है हिमाचल के नाहन तहसील के गांव गुमटी के निवासी जगपाल सिंह चौधरी की बेटी देवांशी सिंह की. बता दे कि देवांशी सिंह ने अपनी कठिन परिश्रम से साल 2024 की NEET परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार और राज्य का नाम रौशन की है. आइये जानते है इनकी इतनी बड़ी सफलता के बारे में…
जानकारी के मुताबिक देवांशी सिंह हिमाचल के नाहन तहसील के गांव गुमटी की मूल निवासी है. इनके पिता का नाम जगपाल सिंह चौधरी है. जो कि वो सोलन जिला के अंतर्गत आते कसौली में तहसीलदार के पद पर कार्यरत है. वही देवांशी की माँ हाउसवाइफ है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो देवांशी बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज रही है.
वही इन्होने अपनी शुरुआती पढाई डीएवी स्कूल नाहन से पूरा की है. इसके बाद देवांशी अपनी 12th की पढाई सोलन जिला से पूर्ण की है. साथ ही आपको बता दे कि 12th की पढाई पूर्ण करने के बाद ही देवांशी NEET परीक्षा की तैयारी करने की सोची. और चण्डीगढ़ के आकाश संस्थान से नीट परीक्षा की तैयारी शुरू की.
वही आपको बता दे कि देवांशी नीट परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में 720 अंकों में से 613 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की. साथ ही देवांशी अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देती है. देवांशी के पिता कहते है कि देवांशी का बचपन से ही सपना था. की वह डॉक्टर बने और आज उसने यह मुकाम हासिल कर लिया.