दोस्तों अगर आपलोग भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है. तो आप नीतू मैम को तो जानते है होंगे. बता दे कि नीतू मैम वायरल इंग्लिश टीचर हैं. ये KD Live नाम से कोचिंग चलाती हैं. और पढाई लिखाई के साथ साथ फन्नी अंदाज में छात्रों के सवालों के उत्तर भी देती हैं. आइये जानते है इनकी सफलता जे बारे में…
मूलरूप से झारखंड के गिरिडीह की रहने वाली नीतू मैम SSC की तैयारी करवाती हैं. वही आपको बता दे कि जब नीतू मैम 3 वर्ष की थीं. उसी समय उनके पिता किशोर देव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके बाद उनके परिवार की जिम्मेदारी उनकी मां और भाई ने उठाई.
बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो नीतू मैम ने कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल गिरिडीह झारखंड और सेंट जॉन्स स्कूल वाराणसी से अपनी शुरुआती पढाई पूरा की है. वही आपको बता दे कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय झारखंड से ग्रेजुएशन करने के बाद नीतू मैम दिल्ली आ गईं. और दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की.
साथ ही आपको बता दे कि नीतू मैम ने साल 2005 में अपनी पहली कोचिंग की नींव रखी. और वर्ष 2006 में उनका विवाह राजीव सौमित्र से हुआ था. फिर कुछ सालो के बाद नीतू मैडम और उनके पति के बिच कुछ ऐसे घटना हुई जिसमे उनके पति ने उनको लेडी बाउंसर से पिटवाया था.
बाउंसरों से पीटने के बाद नीतू मैम पूरी तरह टूट गई थी. मगर उन्होंने उन्होंने हिम्मत नही हारी. और फिर वर्ष 2015 में दिल्ली मुखर्जी नगर में नीतू मैम ने नए कोचिंग केडी कैम्पस चलाना शुरू की. और वर्तमान में केडी लाइव Youtube चैनल के 1.71M subscribers हो चुके हैं.