दोस्तों अगर कोई भी इंसान अगर कुछ करने की ठान ले और उस काम को पूरी मेहनत और लगन के साथ करे तो उसे सफलता निश्चित ही मिल जाती है. ऐसे ही बेहद प्रेरणादायक कहानी है. तरन्नुम कुरैशी की जिन्होंने अपने पिता के निधन के बाद भी परीक्षा देने पहुंची. और सफल होकर बनीं राज्य की पहली महिला पुलिस अधिकारी आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में..
जानकारी के मुताबिक तरन्नुम कुरैशी मूल रूप से रानीखेत के कुरैशियान मोहल्ला की निवासी है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो तरन्नुम कुरैशी बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज रही है. वही इन्होनेव अपनी शुरुआती पढाई के बाद रानीखेत से 12वीं पास की. इसके बाद राजकीय महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
और इसके बाद उन्होंने आईटीबीपी में सेवा का मन बनाई और उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ भर्ती की तैयारी की. बता दे कि आईटीबीपी में 77 महिला उम्मीदवार का चयन हुआ था. उनमें उत्तराखंड से केवल तरन्नुम शामिल थीं.