दोस्तों भागलपुर की श्रृष्टि चिरानिया ने NIT जमशेदपुर में नया इतिहास रच दिया है. बता दे कि उन्हें अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी रूबरिक से 1.23 करोड़ रुपये का बंपर पैकेज ऑफर मिला है. साथ ही आपको बता दे कि यह NIT जमशेदपुर के इतिहास में किसी छात्र को मिलने वाला सबसे बड़ा पैकेज है. आइये जानते है श्रृष्टि चिरानिया की सफलता के बारे में..

जानकारी के अनुसार श्रृष्टि चिरानिया मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया बाजार के सत्संग भवन रोड की रहने वाली हैं. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रही हैं सृष्टि चिरानिया अपनी शुरुआती पढाई लिखाई नवगछिया से ही पूरी की है.

वही आपको बता दे कि साल 2023 में NIT जमशेदपुर के प्लेसमेंट आंकड़े भी शानदार रहे हैं. इस साल कुल 673 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. जिनमें से 631 को नौकरी मिली. इस प्रकार 93.76 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट प्राप्त हुआ.

इस साल छात्रों को औसतन 12.63 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला. इसके अलावा 311 छात्रों को 10 लाख रुपये से अधिक 70 छात्रों को 20 लाख रुपये से अधिक 37 छात्रों को 30 लाख रुपये और 11 छात्रों को 50 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिला है.