दोस्तों यह प्रेरणादायक कहानी है गुजरात के निवासी बिजनेसमैन बिपिन हडवानी की. बता दे कि बिपिन हडवानी ने अपने पिता से सिर्फ 4500 रुपये लेकर व्यवसाय की शुरूआत किये. और आज उनकी कंपनी का मार्केट कैप 4,096 करोड़ रुपये है. आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में…

जानकारी के मुताबिक बिपिन हडवानी मूल रूप से गुजरात के रहने वाले है. बात करे हम इनकी व्यवसाय की तो बिपिन को बचपन से ही नमकीन के बिजनेस करना पसंद था. बिपिन हडवानी के पिता गांव में एक छोटी सी दुकान में चटपटी नमकीन बनाकर साइकिल से गांव-गांव बेचने जाते थे.

हडवानी भी अपने विद्यालय से आने के बाद अपने पिता के के साथ काम करते थे. अपने पिता के साथ काम करके काम शिख जाने के बाद उन्होंने 1990 में खुद का व्यवसाय शुरू करने का सोचे. और अपने पिता से 4,500 रुपये लेकर एक स्नैक व्यवसाय शुरू किये.

हालांकि पार्टनरशिप में 4 साल बाद मतभेद होने पर उन्होंने अपने हिस्से के 2.5 लाख रुपये लेकर खुद का व्यवसाय शुरू किया. उन्होंने अपने घर में पारंपरिक नमकीन बनाना शुरू किया. और आज गोपाल स्नैक्स भारत में एथनिक नमकीन के ऑर्गनाइज्ड सेक्टर का चौथा सबसे बड़ा ब्रांड है.