भारतीय देश में क्रिकेट खेल पहले के मुकाबले अब बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रहा है. हालाकिं भारत देश अभी हाल ही में एक क्रिकेट खेल की सबसे बड़ी खिताब ICC Mens t20 World Cup 2024 अपने नाम किया है. जिसका शोर अभी भी पुरे देश में चल रहा है. वही इस जित के खुशी से दो बड़े भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतराष्ट्रीय t20 खेल से सन्यास भी ले लिए है.
जिसके चलते अब भारतीय टीम अपने क्रिकेट खेल के अंतराष्ट्रीय t20 सीरीज मैच में कई सारे युवा खिलाड़ी को मौका दे रहे है. कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम जिम्बाबे दौरे पर पांच मैचों की t20 सीरीज खेलने के लिए गए हुए थे जहाँ पर बहुत सारे भारतीय युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया था. और वहां पर भी यह सब युवा खिलाड़ी ने अच्छा प्रदशन कर यह सीरीज अपने नाम कर लिया था.
हालाकिं इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल थे. मगर अब भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गए हुए है. जहाँ पर उसको तीन मैचों के t20 सीरीज खेलनी है. जहाँ पर टीम इंडिया का कमान एक अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव सँभालते हुए नजर आयेंगे. हालाकिं इस सीरीज में भी कई सारे युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया है. जो टीम के लिए सबसे खतरनाक साबित हो सकते है.
भारतीय टीम अब हर t20 सीरीज में युवा खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा मौका इसलिए दे रहे है की क्योकिं साल 2026 के ICC Mens t20 World Cup के लिए टीम इंडिया को एक मजबूती प्लेइंग इलेवन तैयार करना है. फ़िलहाल श्रीलंका दौरे पर खेले जाने वाले t20 सीरीज में यह तीन युवा खिलाड़ी सबसे खतरनाक साबित हो सकते है. जिसमे सबसे पहला नाम यशस्वी जायसवाल का आता है.
यशस्वी जायसवाल बाएँ हाथ के एक बहुत बड़ा विष्फोटक बल्लेबाज है. जो अब टीम इंडिया में रोहित शर्मा के जगह ले सकते है. दूसरा नाम रिंकू सिंह का आता है. क्योकिं रिंकू सिंह भी एक अच्छे बाएँ हाथ के बल्लेबाज है. जो टीम इंडिया में मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकते है. सबसे अंतिम नंबर पर नाम आता है रवि बिश्नोई का जो टीम इंडिया में अच्छे स्पिन गेंदबाज करके विकेट ले सकते है.