Team India New Bowling Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जब से टीम इंडिया में अपने पद से इस्तीफा दिए है तब से ही टीम इंडिया में कोच की बदलाव होते जा रहे है. कुछ दिन पहले श्रीलंका दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए t20 सीरिज और वनडे सीरीज से ही टीम इंडिया में नए हेड कोच की भूमिका गौतम गंभीर के ऊपर सौपी गई है. जबकि इस बार टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरिज खेलने से पहले नया बोलिंग कोच मिला है.
मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. मोर्ने मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही अपना कार्यभार टीम इंडिया में संभालेंगे. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि BCCI के सचिव जय शाह ने मोर्ने मोर्केल के गेंदबाजी कोच बनने की पुष्टि की है. अपनी रिपोर्ट में क्रिकबज ने आगे कहा है कि मोर्ने मोर्केल का कार्यकाल टीम इंडिया में 1 सितंबर से शुरू होगा.
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के नए बोलिंग कोच मोर्ने मोर्केल इससे पहले भी आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक साथ काम कर चुकी है. साल 2023 के आईपीएल में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम में मेंटॉर थे. जबकि मोर्ने मोर्केल उसी समय लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे थे. वही मोर्ने मोर्केल के पास अंतर्राष्ट्रीय टीमों को भी कोचिंग देने का अनुभव है, क्योंकि उन्होंने नवंबर 2023 तक पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम की भी कोचिंग की थी.
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर में खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मोर्ने मोर्केल भारतीय टीम में नए बॉलिंग कोच का अपना पहला असाइनमेंट शुरू करेगी.
इनके आलावा टीम इंडिया में फ़िलहाल पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर और नीदरलैंड्स के दिग्गज बल्लेबाज असिस्टेंट कोच के पद पर स्थित हैं. जबकि टी दिलीप अभी भी टीम इंडिया में फील्डिंग कोच के पद पर तैनात है. जो राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान भी टीम इंडिया में फील्डिंग कोच की भूमिका निभाते थे.