Overview:

Patna से Dhanbad के लिए कोई नई Vande Bharat नहीं पुराने ट्रेन में बदलाव

Gaya-Howrah Vande Bharat को मिलेगा Gomo स्टेशन पर ठहराव

Patna-TATA ट्रेन पहले से Gomo में रुकती है

Gomo स्टेशन से Dhanbad की सीधी कनेक्टिविटी संभव होगी

वर्तमान में बिहार की राजधानी पटना से झारखण्ड के धनबाद के लिए तेज तर्रार शताब्दी ट्रेन चलती है. लेकिन रेगुलर सफ़र करने वाले यात्री को और भी विकल्प उपलब्ध कराने के लिए रेलवे लगातार काम कर रही है. अब पटना से धनबाद के लिए वन्दे भारत ट्रेन का भी विकल्प उपलब्ध शुरू होने वाला है.

अगर आप यह सोच रहे है की पटना से धनबाद केलिए वन्दे भारत की परिचालन शुरू होती तो आप गलत है. क्योकि कोई न्यू वन्दे भारत ट्रेन इस रूट पर नहीं चलाई जाएगी. पहले से चल रही दो वन्दे भारत ट्रेन के रूट और स्टॉप के टाइमिंग में बदलाव की जाएगी.

उधर के रूट पर पहले से 2 वन्दे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. Patna से TATA और Gaya से Howrah वन्दे भारत ट्रेन. इन्ही दोनों ट्रेन के समय सारणी में बदलाव करने पर विचार किया जा रहा है. धीरे धीरे सभी प्रमुख स्टेशन से वन्दे भारत की परिचालन शुरू की जा रही है. भागलपुर से भी 2 वन्दे भारत और चलाने पर विचार किया जा रहा है.

जी हाँ दोस्तों आपको बता दें की Patna से TATA और Gaya से Howrah के बीच चल रही Vande Bharat ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया जाएगा. इसके साथ ही इन ट्रेनों के कुछ स्टेशनों पर ठहराव भी जोड़े जाएंगे.

Patna से TATA जाने वाली Vande Bharat ट्रेन पहले से ही Gomo में रुकती है. अब Gaya से Howrah जाने वाली Vande Bharat ट्रेन को भी Gomo स्टेशन पर ठहराया जाएगा.

इस बदलाव से Patna से आने वाले यात्री आसानी से Gomo पहुंच सकेंगे. फिर Gaya-Howrah Vande Bharat पकड़ कर वे Dhanbad तक भी जा सकेंगे.

गया – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (22304)

रुकने वाले प्रमुख स्टेशन:

  • कोडरमा
  • पारसनाथ
  • धनबाद
  • आसनसोल
  • दुर्गापुर

20893 (टाटानगर से पटना – गोमो मार्ग):


  • टाटानगर: 05:30 प्रस्थान
  • चांडिल जं: 06:00 – 06:02
  • मुरी जं: 07:13 – 07:15
  • बोकारो स्टील सिटी: 08:08 – 08:10
  • गोमो जं: 08:53 – 08:55
  • पारसनाथ: 09:05 – 09:07
  • कोडरमा: 09:53 – 09:55
  • गया (रिवर्सल): 11:05 – 11:10
  • पटना: 12:45 पहुँचना