Overview:

: Bihar की पहली 'Namo Bharat' ट्रेन Jayanagar से Patna के बीच

: रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा

: Sakri, Madhubani, Darbhanga, Samastipur, Barauni, Mokama जैसे स्टेशनों पर रुकेगी

बिहार में अब सफ़र का स्पीड बढ़ने वाला है. अब लोग किसी भी जिले से राजधानी पटना की यात्रा तेज तर्रार कर सकेंगे. इसकी शुरुआत भी हो चुकी. आपको बता दें की बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन (वन्दे मेट्रो ट्रेन) की शुरुआत बिहार में हो चुकी है.

सबसे पहले यह जान लीजिये की यह बिहार की पहली और देश की दूसरी ‘Namo Bharat’ ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. यह ट्रेन जयनगर से पटना के बीच नमो भारत ट्रेन चलेगी. ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

इस ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होगा. इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे. यह एक हाई स्पीड ट्रेन है. इसका डिजाइन आधुनिक है. इसमें सभी सुविधाएं होंगी. यह ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशंड होगी.

जयनगर पटना नमो भारत ट्रेन समय सारणी

  • ट्रेन संख्या 94803 (जयनगर से पटना)
    सुबह 05:00 बजे चलेगी, 10:30 बजे पटना पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 94804 (पटना से जयनगर)
    शाम 18:05 बजे चलेगी, रात 23:45 बजे जयनगर पहुंचेगी

इस ट्रेन की कुल दूरी 267 किलोमीटर है. यह दूरी यह ट्रेन साढ़े पांच घंटे में तय करेगी. इससे यात्रियों को समय की बचत होगी.

यह ट्रेन Jayanagar से शुरू होगी. यह Sakri, Madhubani, Darbhanga, Samastipur, Barauni, Mokama होते हुए Patna पहुंचेगी. इन स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी.

  • 94803 (जयनगर-पटना): रविवार छोड़कर सप्ताह के 6 दिन चलेगी
  • 94804 (पटना-जयनगर): शनिवार छोड़कर सप्ताह के 6 दिन चलेगी

इस ट्रेन की एक बार में लगभग 2000 यात्रियों की क्षमता होगी. इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में लोग सफर कर सकेंगे. सीटें आरामदायक होंगी. हर कोच में आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं.

देश की पहली नमो भारत ट्रेन दिल्ली से मेरठ के बीच शुरू की गई थी. वहीँ दूसरी नमो भारत ट्रेन बिहार में शुरू की गई है.