Overview:
: तीसरी रेल निर्माण के कारण बदल गया है रूट और टाइमिंग
: ट्रेन संख्या: 05305 और 12212
इन दिनों बिहार और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में रेलवे नई पटरी और रूट का निर्माण कर रही है. ऐसे में जहाँ जहाँ नई रेल लाइन बिछाई जा रही है वहां ट्रेन के आवागमन में दिक्कत होती है. अक्सर ट्रेन का रूट बदल दिया जाता है.
ऐसी एक खबर आ रही है की पूर्वोत्तर रेलवे के Domingarh से Gorakhpur Junction और Gorakhpur Cantt के बीच तीसरी लाइन का निर्माण चल रहा है. इस तीसरी रेल लाइन के निर्माण में कई जगह पर प्री नॉन इंटर लॉक का काम किया गया है.
इस रूट से गुजरने वाले कई ट्रेन के समय सारणी में बदलाव किया गया है. खबर मिल रही है की यह रेल पटरी का निर्माण कुल दो चरणों में किया जा रहा है.
दो फेज में होगा काम
फेज1: 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
फेज 2- 27 अप्रैल से 03 मई तक
बिहार के छपरा और गोरखपुर के बीच कई रेगुलर ट्रेन समेत स्पेशल ट्रेन के समय सारणी में बदलाव कर दिया गया है. जानिए नया समय सारणी:
कौन कौन सी ट्रेन में हुआ बदलाव
छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी ( संख्या: 05305)
चलने की तिथि: 24, 28, 01 मई
परिवर्तित मार्ग: छपरा-सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट
यह ट्रेन थावे, तमकुही रोड, कप्तानगंज पर नहीं रुकेगी.
ट्रेन का नाम : आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
ट्रेन की संख्या: 12212
चलने की तिथि: 30 अप्रैल 2025
अब यह ट्रेन लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर होते हुए जाएगी.
यह ट्रेन गोण्डा, गोरखपुर, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया जैसे स्टेशन पर नहीं रुकेगी.
खबर के मुताबिक यह कार्य 30 मई 2025 को CRS निरीक्षण के बाद समाप्त कर लिया जायेगा. जिन यात्री को इस रूट पर यात्रा करनी है वो एक बार जरुर नए रूट और समय सारणी की जानकारी IRCTC पर प्राप्त कर लें.