मार्केट में अभी कारों की डीमांड दिन पर दिन बहुत ही बढती जा रही है. जिसके चलते सभी कार निर्माता कंपनी मार्केट मे अपनी एक से बढ़कर एक नई कार को पेश कर रही है. हालाकिं इस खबर में हम आपको Toyota कंपनी की लग्जरी लुक वाली Toyota Rumion कार के बारे में बताने जा रहे है. जिसे बहुत जल्द ही भारतीय बाजारों में पेश कर दी जाएगी.
हालाकिं Toyota कंपनी ने फ़िलहाल Toyota Rumion एमपीवी के सीएनजी वर्जन की बुकिंग कुछ समय के लिए लेनी बंद कर दी है. वही इस लग्जरी लुक वाली Toyota Rumion एमपीवी कार की कीमत के बारे में बात करे तो इस कार की दिल्ली में शुरूआती एक्स – शोरूम कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.68 लाख रुपये तक जाती है. वही यह कार मार्केट में 6 कलर में उपलब्ध रहेंगे.
Toyota Rumion कार मार्केट में तीन वेरिएंट एस, जी और वी में उपलब्ध है. वही इस कार की स्पेसिफिकेशन के बारे में चर्चा करे तो इस कार में 1462cc का धांसू इंजन दिया गया है. जो 86.63 से 101.64Bhp की पॉवर और 136.8 Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. इंजन के साथ – साथ इस लग्जरी कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है.
Toyota Rumion कार पेट्रोल फ्यूल और सीएनजी फ्यूल दोनों विकल्प में उपलब्ध है. पेट्रोल फ्यूल के मामले में Toyota Rumion कार 20.51Kmpl की माईलेज देती है. जबकि सीएनजी फ्यूल से 26.11Kmpl की शानदार माईलेज देती है. वही इस कार में ऑटोमेटिक एसी, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप,क्रूज कंट्रोल,चार एयरबैग,रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई सारे डिजिटल फीचर्स दिए गए है.