बिहार के सिवान से समस्तीपुर और समस्तीपुर से सिवान के रूट में आने-जाने वालों यात्रियों को एक शानदार तौहफा दे दिया गया है. पिछले 4 वर्षों से इस रूट पर (सिवान – समस्तीपुर) इंटरसिटी का परिचालन बंद था. काफी दिनों के मांग के बाद इस ट्रेन को फिर से चलाने की अनुमति दे दी गई है. इस ट्रेन के परिचालन से काफी संख्या में प्राइवेट और सरकारी कर्मचारी को आने-जाने में सहूलियत होगी.
ट्रेन का नाम और नंबर:
55122 और 55121 पैसेंजर ट्रेन (सिवान – समस्तीपुर)
समय सारणी (टाइम टेबल):
55122 पैसेंजर ट्रेन (सिवान से समस्तीपुर) अप
सिवान से खुलने का समय: सुबह 4:00 बजे
मुजफ्फरपुर में आगमन: 10:45 बजे
समस्तीपुर में आगमन: दोपहर 12:30 बजे
55121 पैसेंजर ट्रेन (समस्तीपुर से सिवान) डाउन
समस्तीपुर से प्रस्थान: शाम 4:00 बजे
मुजफ्फरपुर में आगमन: शाम 5:30 बजे
सिवान में आगमन: 11 बजे रात को
जिन यात्रियों को समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर , हाजीपुर और सिवान के बीच छोटे-छोटे स्टेशन के बीच आने-जाने में परेशानी होती थी वे अब इस ट्रेन के माध्यम से आवागमन कर सकते है. यह इंटरसिटी ट्रेन सिवान और समस्तीपुर रूट के सभी छोट छोटे स्टेशन और हाल्ट पर रुकेगी.