Overview:

आरा सासाराम रेलखंड में ट्रेन की स्टॉप बढाई

गाड़ी संख्या 18639/18640, गाड़ी संख्या 13249/13250 अब विक्रमगंज और सझौली में रुकेगी

देशनोक स्टेशन पर भी कुछ ट्रेन का स्टॉप दिया गया.

Train stop at Ara Sasaram: बिहार के आरा और सासाराम में कई ऐसे छोटे छोटे स्टॉप/हाल्ट है जहाँ कई ट्रेन का स्टॉप नहीं था. पिछले कई वर्षो से लोगो की मांग थी की आरा-सासाराम रेलखंड के रेलखंड में  बिक्रमगंज और सझौली हाल्ट पर ट्रेन को स्टॉपेज दिया जाये. अब जाकर उनकी बात सुन ली गई है. जी हाँ दोस्तों आरा – सासाराम के कई छोटे स्टेशन से ट्रेन को रुकते हुए जाना होगा.

रेलवे द्वारा अब इसको 6 जून से लागु कर दिया गया है. आपको बता दें की बिक्रमगंज और सझौली हाल्ट पर अब गाड़ी संख्या 18639/18640 रुकेगी. आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस यह ट्रेन बिक्रमगंज स्टेशन पर सुबह 10:24 रुकेगी वहीँ वापसी वाली ट्रेन सुबह 5:28 बजे विक्रमगंज स्टेशन पर रुकेगी.

इस वर्ष आरा सासाराम को रेलवे द्वारा कई तौह्फे दिए गए है. बिहार में रेलवे सफ़र को और आसान बनाने के लिए आरा सासाराम को वन्दे मेट्रो ट्रेन की सौगात भी दी जा चुकी है. हालाँकि अभी इस पर पिछले कई महीने से कोई अपडेट नहीं आया है लेकिन जल्दी ही आरा सासाराम में वन्दे मेट्रो / नमो भारत ट्रेन चलती हुई दिखाई दे सकती है.

वहीँ दूसरी तरफ पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का भी स्टॉपेज अब सझौली हाल्ट पर कर दिया गया है.
सुबह 7:45 बजे सझौली स्टेशन पर रुकेगी
वापसी वाली ट्रेन  दोपहर 12:41 रुकेगी.इस ट्रेन की संख्या : गाड़ी संख्या 13249/13250 है.

Train stop at Ara Sasaram देशनोक स्टेशन पर भी कई ट्रेन का ठहराव दिया गया है. इस स्टेशन पर निम्नलिखित ट्रेन रुकेगी:

  • गाड़ी संख्या 19225/19226 – भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस  –
  • गाड़ी संख्या 22463/22464- दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट –
  • गाड़ी संख्या 19223/19224 – साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस –
  • गाड़ी संख्या 22737/22738 – सिकंदराबाद-हिसार सुपरफास्ट –