Overview:
Vikramshila Express में अब कुल 6 जनरल कोच ओंगे
सामान्य वर्ग के यात्रियों को आसानी से खाली सीट मिल जाएगी
वैसे तो बिहार से दिल्ली के लिए कई शानदार ट्रेन चलती है. जैसे बिहार संपर्क क्रांति, पटना से सम्पूर्ण क्रांति और राजधानी और तेजस एक्सप्रेस लेकिन इन सभी में एक और ट्रेन है जो लोगो को काफी पसंद आती है और वो ट्रेन है भागलपुर और दिल्ली के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन. यह ट्रेन हमेशा भरी हुई जाती है. और दिल्ली से भरी हुई आती भी है. अब इस विक्रमशिला ट्रेन में (Vikramshila Express General coach) अतिरिक्त कोच लगाई गई है.
बिहार के रेल यातायात में सुधार करते हुए अब कई ट्रेन को छोटे मोटे स्टेशन और हाल्ट पर भी स्टॉप दिया जा रहा है. आरा सासाराम रेलखंड में विक्रमगंज , सझौली और देशनोक में अब कुछ ट्रेन की स्टॉप दी गई है. इससे अब छोटे जगह के लोग भी अब प्रमुख शहर से जुड़ पाएंगे.
विक्रमशिला एक्सप्रेस को भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा जैसे जिलों के लोग इसमें सफ़र करना काफी पसंद करते है. इस ट्रेन की शुरुआत 1977 में हुई थी. अक्सर भीड़ होने के कारण जनरल डब्बे में कभी सीट नहीं मिलती. लोग अक्सर खड़े होकर सफ़र करने को विवश होते है. लेकिन रेलवे ने इस दिशा में संज्ञान लेते हुए इस विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ फेरबदल दिया है.
खबर मिल रही है की अब इस ट्रेन में दो और नए अतिरिक्त जनरल डब्बे लगाये जायेंगे. इस विक्रमशिला एक्सप्रेस में पहले से 4 जनरल कोच लगे हुए थे अब 2 और कोच लग जाने से कुल साधारण डब्बे की संख्या 6 हो गई है. मेहनत मजदूरी करने वाले लोगो इसमें सफ़र करते है. अब दो और अतिरिक्त कोच के लगने से उनको अब आसानी से सीट मिल पायेगी.
Vikramshila Express General coach : जानिए समय सरणी
ट्रेन : 12367 भागलपुर से दिल्ली के आनंद विहार के लिए दिन के 11:55 पर चल देती है. वहीँ पुरे दिन और पूरी रात के बाद सुबह 7:20 बजे दिल्ली के आनंद विहार पहुच जाती है. रस्ते में यह ट्रेन कुल 23 स्टेशन पर रूकती है.
वापसी वाली ट्रेन 12368. यह ट्रेन आनंद विहार से 13:15 बजे चलती है. और बिहार के भागलपुर 08:15 बजे आ जाति है.