Virat Kohli In 2024: विराट कोहली एक भारतीय टीम के क्रिकेटर है. जो दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है. इनके नाम क्रिकेट इंडस्ट्रीज में कई सारे रिकॉर्ड है. वही कई सारे रिकॉर्ड बनाने भी वाले है. हालाकिं इनके लिए साल 2024 का सीजन अभी तक अच्छा नहीं गुज़रा है. साल 2024 में खेले गए 12 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में उनके बल्ले से अभी तक सिर्फ 1 अर्धशतक आया है जो टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अर्धशतक थे.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की उनके बल्ले से यह अर्धशतक साल 2024 के t20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आया था. उसमे वह 76 रनों की एक अर्धशतकीय पारी खेली थी जिससे टीम को साल 2024 के t20 वर्ल्ड कप का ख़िताब हासिल हुई. हालाकिं उसके बाद विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेल रही है. जिसमे उनका बल्ला काफी खामोश दिखाई दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली के बल्ले से 24 रन आएं जबकि दुसरे वनडे मैच में विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ 14 रन ही सके. हालाकिं इनका यह प्रदर्शन टीम को काफी नुकसान परा और पहला वनडे मैच टाई हो गया और दुसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को श्रीलंका से 32 रनों की एक करारी हार मिली. इस मैच में जित के बाद श्रीलंका टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली.
वही अगर टीम इंडिया इस सीरिज के आखरी तीसरे मैच में जीत हासिल करती है ती इस सीरीज़ को 1-1 से बराबरी करेगी नहीं तो वरना टीम इंडिया को इस सीरिज से से हाथ धो लेनी पड़ेगी. वही विराट कोहली तीसरे वनडे मैच में 114 रनों की दमदार पारी खेलती है तो वह 14,000 रनों का आंकड़ा भी छू लुंगे. क्योकिं उनके नाम अभी तक अंतराष्ट्रीय वनडे मैच में 13,886 रन स्कोर है.