TVS Radeon बाइक मार्केट में तीन वेरिएंट बेस एडिशन, ड्यूल टोन एडिशन ड्रम और ड्यूल टोन एडिशन डिस्क में उपलब्ध है.

TVS Radeon बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्स - शोरूम कीमत 60,925 रुपये से शुरू होती है और 78,834 रुपये तक जाती है.

वही TVS Radeon बाइक मार्केट में मात्र ₹2,129 की मंथली EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है.

TVS Radeon बाइक में  10L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 73.68Kmpl की शानदार माईलेज देती है.

इस बाइक में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग व्यवस्था, डीआरएल्स, Fuel gauge और लो फ्यूल इंडिकेशन जैसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है.

TVS Radeon बाइक पांच मनपसंद कलर मेटल ब्लैक, रेड ब्लैक, ब्लू ब्लैक, रॉयल पर्पल और टाइटेनियम ग्रे कलर में उपलब्ध है.

TVS Radeon बाइक का मार्केट में मुकाबला Hero Super Splendor, Hero HF Deluxe, Hero Passion Pro BS6 and Honda Shine जैसे बाइक्स से होगा.