Bajaj Pulsar 125 का मार्केट में मुकाबला Honda SP 125, Honda Shine, TVS Rider 125 और Hero Glamor 125 जैसे धांसू बाइक्स से होगा.
दिल्ली में Bajaj Pulsar 125 बाइक की शुरुआती एक्स - शोरूम कीमत 84,013 रुपये से शुरू होती है और 94,138 रुपये तक जाती है.
Bajaj Pulsar 125 बाइक मार्केट में 2,810 रूपए की मासिक EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है.
भारत में Bajaj Pulsar 125 बाइक दो वेरिएंट सिंगल सीट और स्प्लिट वेरिएंट में उपलब्ध है.
Bajaj की इस बाइक में 124.4cc का धांसू इंजन दिया गया है. जो 11.8 PS की पॉवर और 10.8 NM का टार्क जनरेट करता है.
इस बाइक में हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप और एलईडी टेल लाइट जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए है.