TVS Apache RTR 160 बाइक में सिंगल चैनल एबीएस, डीआरएल्स, और ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए है.

इस बाइक में 159.7cc का SI, 4 stroke, Air cooled इंजन दिया गया है. जो 16.04 PS की पॉवर और 13.85 Nm की टार्क जनरेट करता है.

TVS Apache RTR 160 बाइक मार्केट में  ब्लैक, ग्रे, रेड ,येलो, व्हाइट, मैट रेड और मैट ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.

TVS Apache RTR 160 बाइक मार्केट में दो वेरिएंट्स अपाचे आरटीआर 160 फ्रंट डिस्क और अपाचे आरटीआर 160 रियर डिस्क में उपलब्ध है.

TVS Apache RTR 160 बाइक की शुरुआती एक्स - शोरूम कीमत 98,050 रुपए से शुरू होती है जो 1.01 लाख रुपए तक जाती है.

वही मार्केट में TVS Apache RTR 160 बाइक 4,037 रूपए की मासिक EMI क़िस्त में उपलब्ध है.

TVS Apache RTR 160 बाइक का मार्केट में मुकाबला होंडा एक्सब्लेड, बजाज पल्सर 150 और यामाहा एफजेड वी3 जैसी बाइक्स से होग.