इस महीने के शुरू में ही लोगो को महंगाई का झटका दे दिया गया है. आज से LPG Cylinder के दाम में इजाफा हो गया है. महंगाई की मार एक बार फिर से लोगों को झेलनी पड़ रही है. 1 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट को जरी कर दिया है.
जानकारी के लिए आपको बता दें की सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर ही महंगा हुआ है. घरेलू सिलेंडर की कीमत अभी भी स्थिर है और घरेलु गैस सिलिंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सिर्फ कमर्शियल सिलिंडर महंगा हुआ है. जानकारी के लिए आपको बता दें की पिछले महीने जुलाई महीने में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 30 रुपये की कमी की गई थी. लेकिब इस महीने के शुरुआत में ही फिर से कमर्शियल गैस सिलिंडर महंगा हो गया है.
IOCL के जानकारी देते हुए बताया की आज से कमर्शियल गैस सिलिंडर 8.50 महंगा हो गया है. ये नई दरें आज से लागु हो गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने आम लोगो को राहत देते हुए घरेलु गैस का दाम में कोई इजाफा नहीं किया है. आइये जानते है चार महानगर के कमर्शियल गैस सिलिंडर के ताज़ा रेट:
दिल्ली, कोलकाता , मुंबई और चेन्नई के रेट निचे है:
| शहर | पुरानी कीमत (रुपये) | नई कीमत (रुपये) |
|---|---|---|
| दिल्ली | 1646.00 | 1652.50 |
| कोलकाता | 1756.00 | 1764.50 |
| मुंबई | 1598.00 | 1605.00 |
| चेन्नई | 1809.50 | 1817.00 |