बिहार के मुजफ्फरपुर , हाजीपुर , सोनापुर और पाटलिपुत्र से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहतरीन खबर आ रही है. एक शानदार सुपरफ़ास्ट ट्रेन 28 जुलाई से 31 दिसम्बर तक शुरू की जा रही है. इसकी गति और समय सारणी पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को मात देदेगी. यह न्यू सुपरफ़ास्ट ट्रेन जो मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलेगी यह ट्रेन मात्र 14 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंचेगी.

यह ट्रेन खासकर त्योहारों के लिए चलाया गया है. आने वाले कुछ महीनो में भारत त्यौहार का मौसम शुरू हो जायेगा. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से शुरू होकर पाटलिपुत्र के रास्ते आनंद विहार तक जाएगी. इसके रास्ते में कई महत्वपूर्ण स्टेशन होंगे, जिनमें मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, और बक्सर शामिल हैं. यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस की तरह ही तेज रफ्तार से चलेगी.

मुजफ्फरपुर आनंद विहार इस सुपरफास्ट ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच लगे होंगे. जिसमे से एक भी कोच AC का नहीं होगा. जिनमें से 14 कोच आरक्षित स्लीपर कोच होंगे और 6 कोच अनारक्षित होंगे. आइये देखते है इस ट्रेन के समय सारणी के बारे में:

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

नंबरनाममार्गप्रस्थान समयपहुँचने का समयचलने की अवधि
05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल अप मुजफ्फरपुर-आनंद विहार13:30 बजेअगले दिन 06:00 बजे28 जुलाई से 31 दिसंबर तक
हाजीपुर14:30 बजे
सोनपुर14:45 बजे
पाटलिपुत्र15:40 बजे
दानापुर16:13 बजे
आरा16:43 बजे
बक्सर17:28 बजे
डीडीयू19:15 बजे
प्रयागराज21:05 बजे
गोविंदपुरी23:15 बजे
ट्रेन नंबरट्रेन का नाममार्गखुलने का समय
05220आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल डाउनआनंद विहार-मुजफ्फरपुर08:00 बजे
गोविंदपुरी13:25 बजे
प्रयागराज15:35 बजे
डीडीयू18:10 बजे
बक्सर19:43 बजे
आरा20:53 बजे
दानापुर22:08 बजे
पाटलिपुत्र22:25 बजे
सोनपुर23:10 बजे
हाजीपुर23:22 बजे