Tata Patna Vande Bharat Train: बिहारवासियों और झारखंडवासियों के लिए आज का यह दिन बेहद खास और खुश दिन है. क्योकिं आज यानि 18 सितंबर बुधवार के दिन टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन झारखंड के टाटानगर जंक्शन से चलकर बिहार के पटना जंक्शन जाएगी. इस टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से बिहार से झारखंड और झारखंड से बिहार सफ़र करने वाले यात्रियों को सफ़र करने में काफी सहूलियत होगी और इसके साथ – साथ समय की भी बड़ी बचत होगी. बीते दिन पहले यानि 15 सितंबर के दिन ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार और झारखंड के लोगों को टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी. जो आज से पूरी तरह चालू हो गई है.
टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 20893 है. जो सप्ताह में मंगलवार के दिन छोड़कर हर दिन चलेगी मगर रविवार और सोमवार के दिन टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन का मार्ग बदला हुआ रहेगा. झारखंड के टाटानगर जंक्शन से बिहार के पटना जंक्शन की कुल दुरी 450 किलोमीटर है. जो इस टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन से सिर्फ 7 घंटे 15 मिनट के समय में इस दुरी को तय कर लिया जायेगा. वही टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को इस दौरान 130 से 160 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से रेल पटरी पर चलाई जाएगी.
टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में रविवार और सोमवार के दिन टाटानगर जंक्शन से चलेगी ,चांडिल, मुरी, बरकाकाना, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, सोननगर एवं गया जंक्शन होते हुए अपनी आखरी स्टोपिज पटना जंक्शन पहुंचेगी. मगर यही टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन सप्ताह बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार के दिन टाटानगर जंक्शन से सुबह साढ़े 5 बजे खुलेगी और चांडिल जंक्शन, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमोह जंक्शन, पारसनाथ, कोडरमा और गया जंक्शन होते हुए अपनी अंतिम स्टोपिज पटना जंक्शन में दोपहर के 12:45 बजे पहुंचेगीं.
टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन अपने इस सफ़र के दौरान टाटानगर और पटना जंक्शन को छोड़कर सिर्फ 7 स्टेशन पर ही रुकेगी. वही इस टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन में इंजन छोड़कर सिर्फ 8 कोच दिए गए है. जिसमे यात्री बैठकर अपना सफ़र पूरी कर सकते है. वही इस ट्रेन में सिर्फ AC चेयर कार सीट और एग्ज़ीक्यूटिव चेयर कार सीट की वयवस्था दी गई है. किराया की बात करे तो टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन में AC चेयर कार सीट की किराया 2570 रुपये और EC चेयर कार सीट की किराया 1505 रुपये है.