Monsoon Arrival in Bihar
Monsoon Arrival in Bihar

बिहार समेत पूरा उत्तर भारत (उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, हरियाणा, दिल्ली ) और राजस्थान भीषण और प्रचंड गर्मी के चपेट में है. कुछ इलाकों में पर तो तापमान 54 डिग्री को भी पार कर गया. इस वर्ष की गर्मी ने पिछले 57 साल का रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. मतलब आलम ऐसा हो गया की चारो तरफ , सोशल मीडिया सब जगह सिर्फ और सिर्फ गर्मी के चर्चे ही होने लगे है. बिहार के कुछ जिलों में बहुत गर्मी है लेकिन कुछ ऐसे भी जिलें है जहाँ पिछले 10 दिन से बारिश हो रही है.

बिहार के सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज , अररिया, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में मूसलाधार की पूरी सम्भावना बनी हुई है. पिछले 10 दिनों में इस सभी जिलों में कई बार छिटफुट जगह बारिश होती रही है. जिसके कारण यहाँ का तापमान सामान्य से 4 डिग्री निचे चला गया है. किशनगंज जिलें का अधिकतम तापमान अब 33 डिग्री से ऊपर नहीं जा रहा है. इसके अलावा ऊपर दिए गए सभी जिलों का अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 35 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

वहीँ पश्चिमी बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है. बिहार के औरंगाबाद का पिछले दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया . इसके अलावा बक्सर, आरा, कैमूर, जहानाबाद जैसे जिलों में उमस वाली गर्मी के साथ चिलचिलाती धुप निकल रही है. अगले 7 दिनों तक इन सभी जिलों में तापमान ऐसी भी बनी रहेगी. हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से उमस बढती जा रही है. राजधानी पटना का तापमान ज्यादा नहीं है. बल्कि 40 डिग्री के आसपास है लेकिन उमस के कारण पटना में 55 डिग्री जैसा महसूस हो रहा है.

मानसून की खबर में बता दें की मानसून अब केरल से निकलकर कर्नाटक होते हुए बिहार के तरफ बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार जून के 18 तारीख के आसपास बिहार में मानसून प्रवेश कर सकता है. इस वर्ष पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते बिहार में मानसून आएगा. इस वर्ष बिहार में मानसून पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा बरसने की संभवना है.

ये रहे बिहार के कुछ प्रमुख जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान की जानकारी

जिलाअधिकतम तापमान (डिग्री में)न्यूनतम तापमान (डिग्री में)
भागलपुर3628
पटना4030
किशनगंज3325
औरंगाबाद4330
गया4230

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...