बिहार के किशनगंज से एक अजीबो गरीब वाक्य सामने आ रही है. जहाँ एक मिला ने एक साथ 5 बच्चे को जन्म दिया है. जुड़वाँ बच्चे तो आपने अक्सर सुना होगा. लेकिन एक साथ 5 बच्चो का जन्म बहुत ही रेयर बात है. मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे एक दम स्वास्थ्य है. सभी की नार्मल डिलीवरी हुई है.
यह वाकया बिहार के किशनगंज जिले का है. जिस महिला को 5 बच्चे हुए है उनका नाम ताहिरा बेगम है. उनकी उम्र मात्र 20 वर्ष ही है. हाल ही में ताहिरा बेगम ने एक साथ 5 बच्चे को जन्म दिया है. सभी 5 बच्चे लड़की है. साथ भी सब की नार्मल डिलीवरी हुई है. वजन के हिसाब से भी बच्ची ठीक है. क्योकि सभी बच्चियों का वजन एक किलो के आसपास है.
बता दें की ताहिरा बेगम किशनगंज के ठाकुरगंज कनकपुर पंचायत के जालमिलिक गांव के रहने वाले है. वे एक नर्सिंग होम के देख रेख में थी. जब जाँच हुआ था तो उनको बताया गया था की कुल 4 बच्चे पेट में पल रहे है लेकिन जब डिलीवरी से कुछ दिन पहले ही पता चला की 4 नहीं 5 बच्चे है. डॉक्टर ने कहा की सब ठीक होगा. डॉक्टर के मेहनत से सभी बच्चा और उनकी माँ ठीक है.
ताहिरा बेगम को पहले से एक बेटा है. उनके 5 बेटी और 1 बेटा हो गए है. प्रसव सामान्य प्रक्रियाओं के माध्यम से किया गया था. और इसे डॉक्टर फर्जाना के उपस्थिति में किया गया था. डॉक्टर फर्जाना ने इस मामले को चुनौतीपूर्ण लेकिन अंत में सफल बताया और इस प्रकार के घटनाओं की अत्यधिक अद्वितीयता पर ध्यान दिया. साथ ही मां और नवजात बच्चियों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी को भी महसूस किया.